*गोरखपुर में महामंडलेश्वर का भव्य स्वागतउत्तर प्रदेश कल्याण बोर्ड की सदस्य बनाए जाने पर स्वागत व अभिनंदन*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 29 दिसम्बर 2021उत्तर प्रदेश कल्याण बोर्ड की सदस्य बनाए जाने पर स्वागत व अभिनंदन महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी और किरण बाबा का गोरखपुर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी को किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य बनाए जाने पर गोरखपुर वासियों ने भव्य स्वागत किया। महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी का गोरखपुर में प्रथम आगमन बुधवार को अपराहन 2:00 बजे महानगर में हुआ। इनको किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य बनाए जाने पर किन्नर समाज समेत इनके शुभचिंतकों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई। बता दे कि महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी बुधवार को लखनऊ से सड़क मार्ग से चलकर गोरखपुर पहुंची। इस दौरान इनका जगह जगह स्वागत फूल मालाओं से किया गया। महामंडलेश्वर अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी पहुंची। यहां हनुमान जी का दर्शन-पूजन मुख्य पुजारी राजू दास ने कराई। इसकी बाद शुरु हुआ स्वागत का सिलसिला सबसे पहले हरैया में किया गया। उसके बाद बस्ती, खलीलाबाद, मगहर, सजनवा में उनका स्वागत किया गया काफिला महानगर के प्रवेश में सर्वप्रथम नौसड़ से होकर बेतियाहाता शास्त्री चौक फौजी यहां पर इनके शुभचिंतकों ने भाग स्वागत किया तत्पश्चात काफिला बलदेव प्लाजा पहुंचा जहां पर भाजपा की महिला मोर्चा के सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत वो अभिनंदन किया यात्रा गोलघर स्थित काली मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन वह पूजन करने के बाद सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंची जहां पर बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे पीपीगंज की लिए रवाना हो गई। यहां पर गौरी शंकर मंदिर भारी संख्या में लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद काफिला पीपीगंज की बाजार होते हुए इनकी निधि स्थान पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर महामंडलेश्वर का स्वागत व अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में समरेंदु सिंह, शीतल मिश्र अमरदीप गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, ठाकुर वर्मा, मनमोहन अग्रहरी, शिव यादव, गोलू सैनी, सचिन कसौधन, जितेंद्र वर्मा, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, राम पलट जयसवाल, कमलेश वर्मा, तमन्ना खातून, जय हिंद अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि, राम कुमार अग्रहरी, कृष्ण गोपाल अग्रहरी, दीपक पांडेय, सिद्धि गुप्ता, नेहा मणि आर्या, नैना सिंह, शिल्पा, नैना पांडेय, सिंदूर, रागनी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment