*प्रकाशनार्थ*
*जिला प्रवक्ता/कोऑर्डिनेटर चयन परीक्षा फन एंड लर्न स्कूल,लालडिग्गी, गोरखपुर* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर 30 दिसम्बर 2021 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डॉ. शुचि विश्वास जी मंडल प्रभारी के रूप में परीक्षा संपन्न कराया। यह परीक्षा 2 घंटे की लिखित एवं मौखिक रूप में संपन्न हुई।परीक्षा में 22 अभ्यर्थी समल्लित हुए। जिनसे कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा की गई प्रतिज्ञाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी अमरेन्द्र मल्ल जी, प्रदेश सचिव/महानगर प्रभारी विवेक श्रीवास्तव जी,जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान जी, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी जी जिला कांग्रेसउपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम की देख-रेख में संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता डॉ. शुचि विश्वास जी ने कहा कि इस परिक्षा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर कम से कम शब्दों में विधिवत व तर्कपूर्ण तरीके से बताना ही दक्षता है।मुख्य रूप से उपस्थित परीक्षा देने वालों मेंउत्कर्ष मिश्रा, विवेक सिंह, परमेश्वर पांडे अब्दुल्ला पुष्पेंद्र कुमार फैज़ अहमद अभिषेक राय राम नगीना पानी प्रदीप नाथशुक्ला विवेक यादव शाहिद खान विवेकानंद यादव यादव डॉ पंकज राय अनिल सोनकर जितेंद्र विश्वकर्मा ब्रह्मदेव सिंह अरुण कुमार ओझा,तौकीर आलम, साहिल विक्रम तिवारी, स्नेह लता गौतम महेंद्र नाथ मिश्रा रोहन पांडे, अनुराग पांडे,पहलाद कुशवाहा, आदि,बहुत से कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment