*मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल और मेडिहब हॉस्पिटल के द्वारा गरीब मरीजों की हुई निशुल्क जांच, दवा वितरण के साथ ही परामर्श*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 12 दिसम्बर 2021मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के सहजनवा स्थित केंद्र पर संचालक उपेन्द्र कुमार और टीम मेडिहब हॉस्पिटल के डॉक्टर उत्तम कुमार द्वारा 55 मरीजों को दिया गया निशुल्क परामर्श। कैंप में आए लोगों को सामान्य समस्याओं के अलावा महिला रोग, हड्डी, आंख नाक से संबंधित समस्याओं के अलावा सुगर और बी पी के मरीजों ने भी उठाया कैंप का लाभ। निशुल्क दवा पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मेडिवर डिजिटल हॉस्पिटल के सह संस्थापक रामेश्वर मिश्रा सहयोगी रुबीना, संजना, उपेन्द्र कुमार के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।
Comments
Post a Comment