*बासगांव सांसद ने किया सड़क का लोकार्पण*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर11 दिसम्बर2021 बेलीपार बासगांव के लोकप्रिय सांसद कमलेश पासवान ने शनिवार को मेहरौली गाव में मधुबन होटल से हरिजन बस्ती को जोड़ने वाली सड़क जिसकी दूरी 120 मीटर लम्बा लागत 9लाख 40 हजार सीसी रोड का लोकार्पण किया।
सड़क का लोकार्पण करते हुए बासगांव सांसद ने कहा कि सड़क विकाश का माध्यम है सड़क को सड़को से जोडा जाए भाजपा सरकार विकाश के लिए हर स्तर पर कटीबद्ध है! ग्राम प्रधान संजीव सिंह ने भी कहा ग्राम के विकाश के लिए मेहरौली गाव का हर सड़क को सड़क से जोडना ही हमारा लक्ष्य होगा।
जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला ने कहा कि ईस ग्रामिणआँचल मे सड़क को बनाना विकाश की गंगा बहाना है। मौके पर संजीव कुमार सिंह सन्जु ग्राम प्रधान मेहरौली नागेन्द्र सिंह बेला प्रधान रामप्रसाद निषाद कत्रररी प्रधान उपेन्द्र शर्मा प्रधान चारपनी जितेन्द्र शर्मा अरुण शाही बिरेन्द्र पाण्डेय रमन सिंह धर्मपाल सिंश व आलोक सिंह कुणाल पासवान सोनू पासवान श्रवण पासवान दीपू सिंह अखिलेश निरंजन कुलदीप सिंह शिव चरन विजय बाबू चौधरीआदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment