*बौद्धिक अक्षमता से ग्रसित दिव्यांगजनों की दैनिक क्रिया का क्षमता संवर्धन विषय पर आयोजित हुई सी.आर.सी. गोरखपुर की ई-परामर्श श्रृंखला की 152वीं कड़ी।*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर16 दिसंबर 2021 को सी.आर.सी. गोरखपुर ने ई- परामर्श श्रृंखला 152 का आयोजन किया। बौद्धिक दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों के दैनिक क्रियाकलाप का क्षमता संवर्धन विषय पर आयोजित इस वेबीनार को सीआरसी लखनऊ की प्रवक्ता श्रीमती सविता शुक्ला तथासी.आर.सी. गोरखपुर के विकासात्मक चिकित्सक संजय प्रताप सिंह ने संबोधित किया। अपनी बात कहते हुए वक्ताओं कहाकि बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को सबसे ज्यादा समस्या दैनिक क्रियाकलाप के संपादन में आती है इसलिए उनके अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से दैनिक क्रियाकलाप का प्रशिक्षण देना चाहिए तथा विशेषज्ञों द्वारा बताई गई समय सारणी का पालन करना चाहिए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। सी.आर.सी. गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रवि कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के प्रति शुभकामना व्यक्त की कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार यादव ने किया। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार, विजय गुप्ता और नागेंद्र पांडे ने अपना सहयोग दिया।
Comments
Post a Comment