*क्रिसमस दिवस पर क्षय रोग हास्पीटल मे जाकर क्षय रोगियो को पोषाहर का पैकेट वितरित किया गया* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 25 दिसम्बर 2021मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आशुतोष दुबे जिला कुष्ठ अधिकारी डाक्टर गणेश यादव जिला क्षय रोग अधिकारी और उप जिलास्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल ने क्षय रोगहास्पीटल मे जाकर क्षय रोगियो को पोषाहर का पैकेट वितरित किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सर माह पोषण पर ध्यान देने के लिये 500 रूपये आप सभी के खाते मे भेजा जाता है , आप सभी लोग अपने सेहत का ध्यान रखे और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे नियमित दवाई या लेते रहे ,तत्पश्चात राजेंद्र नगर स्थित कुष्ठ आश्रम गये वहा कुष्ठ रोगियो को अपने हाथो से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मिठाई एवं फल वितरित किये और वहा पुरे आश्रम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही वहा के प्रवंधक से कहे यहाँ गौ साला स्थापित करे ताकि रोगियो को शुद्ध दूध मिल सके आवश्यक सहायता उनको उपलब्ध करा दी जायेगी वहाँ से चन्द्र लोक कुष्ठ आश्रम गये जहाँ पर सभी बच्चों को चाकलेट वितरित किये साथ ही वहा भी सभी लोगो को फल और मिठाई वितरित किये साथ ही डिप्टी डी एच ई ओ सुनीता पटेल से कहे यहा एक दिन सैम्पलिंग कैम्प लगवाकर सभी लोगों की कोविड जाचं कराना सुनिश्चित करे ,साथ ही नये साल पर विभाग के तरफ से भोजन की व्यवस्था करने हेतू नवीन बाबु को निर्देशित किये ,सभी लोगों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की मौके सभी कुष्ठ कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment