*युवाओं को अवसर की आवश्यकता है-सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 30 दिसम्बर 2021युवा कवयित्री भावना द्विवेदी द्वारा आयोजित हुआ संत पुष्पा इंटर कालेज ढाढा, हाटा,कुशीनगर कविता प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह।युवाओं को साहित्य के प्रति प्रेरित करने के लिएविद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर जोयसी के द्वारा भावना द्विवेदी के सौजन्य से एक कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 15 बच्चों ने भाग लिया। और प्रथम स्थान सुर्यप्रताप सिंह, द्वितीय स्थान स्वेता साही और तृतीय स्थान आनन्दी पाण्डेय ने प्राप्त किया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ सत्या पाण्डेय विशिष्ट अतिथि प्रवीण शास्त्री जी और अध्यक्षता डॉ सौरभ पाण्डेय जी ने किया। कविता प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक आशुतोष त्रिपाठी,फेग़ार देवरियावी और एकता उपाध्याय मौजूद रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदना और स्वागत गीत से हुई जिसका नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक अभिषेक पाण्डेय और शिक्षिका प्रमिला पाण्डेय व खुशबू जी ने किया।
इस कार्यक्रम में युवा गायक अभिषेक सिंह और प्रिंस राक्स का गायन भी सराहा गया।
Comments
Post a Comment