कुँवर वासित अली जी आपका हृदय से धन्यवाद:चांदनी शाह बानो ने PM मोदी और CM योगी का जताया आभार, बोलीं - फ़कीर समाज का पुरातन वैभव लौट रहा; भारतीय मुस्लिम समाज का 40 प्रतिशत वोट फ़कीर जाति का यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश,
लखनऊ; बुधवार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लखनऊ अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुँवर वासित अली जी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष चांदनी शाह बानो राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया,प्रदेश महासचिव सर्व धर्म समभाव राष्ट्रीय मंच उत्तर प्रदेश एवं सदस्य मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भारतीय जनता पार्टी से फ़कीर समाज के प्रति विगत पांच सालों में प्रतिनिधित्व एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए किये गए कार्यों को संज्ञानित कराते हुए उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोग करने की अपील की है और उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़माल सिद्दीकी जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार भी राष्ट्रीय स्तर पर शाह समाज की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वार्ता के दौरान हाज़ी ज़हीर अहमद सदस्य उर्दू एकेडमी उत्तर सरकार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी ने कहा कि शाह समाज को मेनधारा जोड़ने के लिए बिभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये सरकार भरसक प्रयास कर रहा है।उन्होंने शाह समाज की उपलब्धियों एवं कार्यों के विषय में भी अध्यक्ष जी को अवगत कराया। कहा कि फ़कीर समाज को चांदनी शाह बानो के रूप में एक सामाजिक परिवर्तन का विकल्प मिला है इस समाज के विकास का सीधा संबंध भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता से है जो हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब से ओतप्रोत रहते हुए सर्व धर्म समभाव को तरज़ीह दिया है।
शाह बानो ने अवगत कराया कि फ़कीर जाति कुल मुस्लिम समाज का 40 प्रतिशत वोट बैंक है जिसमें शाह, सांई, अल्वी, दीवान, मदार, दरवेश, छप्परबन्द, कलन्दर, क़ादरी, चिश्ती, शोहरवर्दी, शाबरी, मियां, काज़ी, आदि गोत्र(लक़ब) आते हैं।उन्होंने अमर बाबा मजनूं शाह मलंग,चिराग अली शाह मलंग एवं अहमदुल्ला शाह का नाम गर्व से लेते हुए कहा कि जंगेआज़ादी में फ़कीर समाज ने अपने लाल खोंये है इस देश को हमने अपने खून पसीने से सींचा है यह जाति सदैव देश की उन्नति विकास एवं एकता अखंडता का प्रतीक रहा है।
Comments
Post a Comment