रुदावल भरतपुर
रिपोर्टर राघवेंद्र परमार
रुदावल बयाना रूपबास विधानसभा के रुदावल कस्वा में राजस्थान की गहलोत सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नीतियों के खिलाफ आज डॉक्टर रितु बनावत पूर्व प्रत्याशी भाजपा बयाना विधानसभा के नेतृत्व में बस स्टैंड पर आंदोलन किया गया।
बयाना विधानसभा में किसानों की समस्या जिसमें रुदावल में 220 केवी जीएसएस व बयाना के नेहरा क्षेत्र में 132 केवी जीएसएस निर्माण की मांग, किसानों को दिन में 6 घंटे थ्री फेज बिजली देने और समस्त क्षेत्र को 24 घंटे सिंगल फेज की लाइट उपलब्ध कराने, क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा को लेकर जिसमे आज सड़क पर गड्ढों के स्थान पर गड्ढों पर सड़क दिखाई देती है आए दिन बड़े बड़े हादसे सोते रहते हैं गर्भवती महिलाओं माता बहनों को बहुत परेशानी होती है वहीं सरकार अपनी उपलब्धियों पर गुणगान कर रही है जबकि आम जनता इनके कर्मों से बहुत परेशान हैं बयाना रूपबास क्षेत्र की जीवनदायिनी सेंड स्टोन पत्थर की लीज स्थानीय लोगों को उपलब्ध ना कराकर बड़े-बड़े धन्ना सेठों को दी गई हैं जिससे यहां के स्थानीय हजारों मजदूरों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। मंच से मांग की गई की स्थानीय लोगों को छोटे-छोटे पट्टे आवंटित किए जाएं,किसानों को यूरिया,खुले में घूम रहे सांडों के कारण किसानों को रातभर जागना पड़ रहा है।
राज्य सरकार महंगाई के मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी जयपुर में सम्मेलन कर रही है वही देश के सभी राज्यों से सबसे अधिक महंगी बिजली राजस्थान में सबसे अधिक महंगा डीजल और पेट्रोल राजस्थान में क्या राजस्थान सरकार को यह सब दिखाई देता, सरकार कोरोना काल में फाइव स्टार होटलों में बिरयानी खाती रही और जनता ऑक्सीजन के लिए और बेड के लिए भटकती रही और सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है।
Comments
Post a Comment