*मंडलायुक्त रवि कुमार यन जी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय भस्मा में लगाया गया कैम्प*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 18 दिसम्बर 2021बेलीपार गोरखपुर मंडल परिक्षेत्र के मंडलायुक्त रवि कुमार यन जी के निर्देश पर गावों में विद्यमान विभिन्न प्रकार के समस्याओं के से निज़ात दिलाने लिए वरासत, जाति-आय प्रमाणपत्रों के लिए भस्मा स्थित प्राथमिक पाठशाला में चौपाल लगाया गया। कैंप लगाकर स्थानीय अधिकारियों एवमकर्मचारियों द्वारा लंबित मामलो का तुरंत निस्तारण किया गया जिसमें स्वास्थ्य संबंधित जानकारी,आयुष्मानकार्ड,भूमि संबंधित जानकारी,राशन कार्ड में नाम बढ़ाने से लेकर प्रधानमंत्री सम्मान निधि,वारिस नामा आदिसभी समस्याओं का निस्तारण किया गया।कैम्प में अभिषेक कुमार ग्राम विकास अधिकारी,राहुल श्रीवास्तव लेखपाल, राजकुमार प्रधान जन सेवा केंद्र से समीर पांडेय,अमरनाथयादव ,गौतम पाण्डेय एवं गाव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment