Skip to main content

DlightNews

*वन्देमातरम व भारत माता की जय से गूँजयमान हुआ गोरखपुर*

*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*

गोरखपुर 18 दिसम्बर 2021स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मेंविगत एक माह से मनाए जा रहे, अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में हजारों लोगों ने एक साथ सामूहिक वन्देमातरम गायन व भारत माता की आरती की वन्देमातरम व भारत माता की जय से पूरा गोरखपुर गुंजयमान हो गया।शहर के विभिन्न जगहों से आई तिरंगा यात्रा व भारत माता की रथयात्रा जब एमपी इंटर कॉलेज के ग्राउंड पहुँची तो पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत व तिरंगा मय हो गया।पूरे प्रांगण में उत्सव जैसा माहौल दिखा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन करके हुआ।जिसके बाद अतिथि परिचय आर एन गुप्ता ने कराया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे राजेन्द्र लाहिड़ी की भतीजी गीता लाहिड़ी उपस्थित रही कार्यक्रम की अध्यक्ष मेजर जनरल अतुल वाजपेयी ने किया।कार्यक्रम में बतौरमुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से लोगो को अभिसिंचित किया।साथ ही मंच पर डॉ0 महेंद्र अग्रवाल,सह-प्रांत संघचालक,सुप्रसिद्ध व्यवसायी विष्णु अजित सरिया,IAS अवनीश कुमार सिंह नगर आयुक्त उपस्थित रहे।  गीता लाहिड़ी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम उन बलिदानियों के प्रति वास्तव में एक बड़ा सम्मान है।आज का दिन हम उन बलिदानियो के कारण देख रहे।स्वाधीनता के उस स्वरूप को बनाए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है।आज मुझे बड़ा हर्ष हो रहा कि मैं इस कार्यक्रम में सहभागी बनी।अमर बलिदानियों को उन्होंने नमन,वंदन किया।उक्त अवसर पर बतौर मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे प्रांत प्रचारक सुभाष ने संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण देश स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा,पर जरा चिंतन करे कि अंग्रेजों का क्रूर शासन कैसा था।भारत माता के गुमनाम बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें,उनके स्वप्न को पूरा करें।75 वर्ष में हम कहाँ है,हमारा देश महान था है और रहेगा।आगे उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण विश्व को मलमल,सूरत-उज्जैन का वस्त्र दिया। हमने विश्व को मसाले,खाद्यान्न, सबसे सस्ता सबसे अच्छा लोहा दिया आयुर्वेदिक दवाओं देकर अपनी संस्कृति सर्वे सन्तु निरामयाः का पालन किया।हमने देखा कोरोना काल मे आयुर्वेद के काढ़ा ने पूरे विश्व को बचाया।महर्षि पतंजलि ने योग के माध्यम से जागृत करने का ज्ञान दिया।भारत ज्ञान,वेद,शिक्षा, विज्ञान मेंचरम पर था।अरस्तू से पूर्व ही आर्य भट्ट ने कहा था कि पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है।अपने यहाँ 12 महीने होते थे जबकि अंग्रेजी ने 10 ही महीने हुआ करते थे।।अपने हिंदी सत्र में नक्षत्रों के वैज्ञानिक आधार पर महीनों के नाम होते है।हम ज्योतिष में सम्पूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करते थे।संगीत कला में हम सबसे अव्वल है।आगे उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने हम पर शोषणकारी आक्रमण किया था।अंग्रेजों ने कर ज्यादा लेकर शोषण करके उद्योग धंधों को नष्ट कर दिया।हम गुलामो का लिखा इतिहास पढ़ रहे।हमे पढ़ाया जाता है बास्कोडिगामा भारत की खोज किया था,जबकि वो भारत आने वाला पहला युरोपियन लुटेरा था।अंग्रेजो की नीति विभाजनकारी नीति थी। 14 अगस्त को हमारा एक अंग कट गया।भविष्य में हमे अखंड भारत बनाना होगा,ये हम सभी का कर्तव्य है।आगे उन्होंने जगह-जगह के क्रांतिवीरों की चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात,महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,बंगाल,बिहार,सहित सम्पूर्ण भारत मे क्रांतिकारी खड़े थे।1818 में गुजरात मे भील तलवार लेकर खड़े हो गए,बंगाल-बिहार के अंदर संथाल खड़े हो गए थेजिन्होंने अंग्रेजो के शासन की नींव हिला डाली।बिरसा मुंडा,विपिन दा,बटुकेश्वर दत्त,कनक लता बरुआ,रानी चेन्नमा,मातंगी हाजरा,तांत्या टोपे,नाना साहब पेशवा,उनकी बेटी मैना,झलकारी बाई,उधा देवी,आदि कई ऐसेक्रांतिकारी खड़े हुए जिन्होंने अंग्रेजो की ईंट से ईंट बजा दी।आगे उन्होंने गोरखपुर वआस-पास के जिलों के क्रांतिकारीयो को रेखांकित करते हुए बताया कि महाराजा जालिम सिंह,शिब्बन लाल सक्सेना,चिगान शाह,महंत दिग्विजयनाथ नाथ,मंगल पांडेय,वीर बाबू बन्धु सिंह,राजा तेज प्रताप चंद ने यहां अंग्रेजो को धूल चटा दिया था।।हम नमन करे डोहरियाकला,चौरी-चौरा,नरहरपुर,पैना गांव जहा 600 महिलाओं ने जल समाधि ली थी,बरहज, आदि जगहों में बलिदान हुए क्रांतिवीरों को,जिन्होंने देश की आन-बान-शान के लिए अपना प्राण तक न्यौछावर कर दिया।पं. रामप्रसाद बिस्मिल के बलिदान को याद करते उन्होंने कहा कि अदालत में अपनी बहस खुद उन्होंने की,जब अंग्रेजो को लगा कि हम हार जाएंगे तो उन्होंने उन्हें फांसी की सजा दे दी।कल उनके बलिदान दिवस पर उन्हें नमन करे।उन्होंने कहा कि हमारे अमर क्रांतिकारी बलिदानियों का स्वप्न था जग सिर मौर बनाए भारत उस स्वप्न को पूरा करना है।अपनेसंस्कृति,अपने धर्म,अपने स्वराज्य,सम्पूर्ण समाज,जंगल,जमीन को बचाना हमारा कर्तव्य है।हमे स्वदेशी अपनाना होगा भारतीयता को बढ़ाना होगा,तब स्वदेश का उत्थान होगा।।महान पूर्व क्रांतिकारियों ने जो भारत बनाकर दिया उसे बचा कर अखंड भारत का निर्माण करना है।अंतिम में उन्होंने हाल ही में शहीद हुएसीडीएस विपिन रावत के साथ 14 अन्य साथियों को अपने शब्द से श्रद्धाजंलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेजर जनरल अतुल वाजपेयी जी ने कहा कि विश्व का सबसे प्रसिद्ध व लोकप्रिय गीत हमारा राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम है। हम आज इस कार्यक्रम में आकर प्रफुल्लित है,आज यह भव्य कार्यक्रम अमर क्रंतिविरो को सच्ची श्रद्धाजंलि है।कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया,साथ ही कुछ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के परिजन को सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम की प्रस्तावना मन्केश्वर नाथ पांडेय ने रखी,संचालन रीता श्रीवास्तव ने किया।आभार ज्ञापन प्रो0 शिवशरण दास ने किया।उक्त अवसर पर संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा देशभक्ति मनमोहक प्रस्तुति दी गई।परिसर में देश के लिए बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों के रूप में सजे बच्चे सबको आकर्षित कर रहे थे।कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्दे मातरम गायन व भारत माता की आरती के साथ हुआ। भारत माँ के गगनभेदी जयकारों लगे तो यह जन-जन का उत्सवलगा।
कार्यक्रम में  महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज,महात्मा गाँधी डिग्री कॉलेज, रामनरायन लाल इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज,दिग्विजयनाथ डिग्री कॉलेज,विद्या भारती के समस्तछात्र-छात्राएं,महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की छात्र-छात्राएं,डी ए वी डिग्री कॉलेज, डी ए वी इंटर कॉलेज, मारवाड़ इंटर कॉलेज,सरस्वती विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं,नवल्स एकेडमी,सेंट्रलएकेडमी,जुबली इंटर कॉलेज, ए डी गर्ल्स इंटर कॉलेज,संस्कृति पब्लिक स्कूल,भगवती कन्या इंटर कॉलेज, गोरखपुर विश्वविद्यालय,मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओ ने सहभागिता की।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर के दोनों भागो के सभी 20 नगरों के स्वयंसेवक,रोटरी क्लब,गायत्री परिवार,महिला सर्वोदय मंडल,भारत विकास परिषद,संस्कारभारती,भारतीय जनता पार्टी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अधिवक्ता परिषद सहित अन्य कई सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन के कार्यकर्ता ने भी सहभागिता की।सह प्रांत प्रचारक अजय जी,विहिप के प्रान्त संगठन मंत्री परमेश्वर जी,भाग संघचालक द्वय ओम जालान व प्रभुनाथ जी,प्रान्त सम्पर्क प्रमुख प्रो0 संजीत गुप्त,प्रांत प्रचार प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी,सह प्रान्त व्यवस्था हरे कृष्ण जी,विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह,सह विभाग कार्यवाह उमेश सिंह,ओमप्रकाश सिंह,प्रदेश निरीक्षक कमलेश सिंह,संस्कार भारती के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,उत्तरी भाग कार्यवाह दुर्गेश जी,दक्षिणी भाग कार्यवाह अभिषेक जी,क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह,क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिन्हा,महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता,महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता,गोरखपुर जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,नगर विधायक राधामोहन,चौरी चौरा विधायक संगीता यादव,सहजनवा विधायक शीतल पांडे,खजनी विधायक संत प्रसाद,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवीन पाण्डेय,क्षेत्रीय संयोजक मीडिया संपर्क विभाग सिद्धार्थ पांडेय,कुलपति राजेश सिंह,क्षेत्रीय संयोजक आई टी विभाग अनादि प्रिय,पूर्व महापौर डॉ0 सत्या पाण्डेय सहित शहर के कई विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रबंधक,प्रचार्य व शिक्षक,नगरों के कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes