उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर में आवासीय कालोनी सेक्टर 23 में प्रवेश बंद करने के लिए सौपा ज्ञापन।
सहजनवा गोरखपुर | गीडा सेक्टर 23 आवासीय कालोनी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा से मिलकर प्रवेश द और गेट तक चारदीवारी चलकर बन्द करने की मांग किया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गीडा सेक्टर 23 आवासीय कालोनी में भूखण्ड ई-1 से लेकर ई-75 के बगल में करीब एक एकड़ निजी भूमि है। भूमाफियाओं द्वारा ई टाइप के बने भूखण्डों के पास बनी सड़क का प्रयोग कर प्लाटिंग कर रहे है। भूमि की सतह नीचे है। जिससे पानी का जल जमाव हो रहा है। भूमाफियाओं द्वारा गीडा द्वारा बनाई सड़क से डम्फर और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिराकर सड़क को क्षतिग्रस्त कर रहे है। लगातार मिट्टी लदे वाहनों के चलने से दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। तथा आये दिन अराजकतत्वों का आवागमन बने रहने से आवासीय कालोनी के लोगो मे डर बना हुआ है। गेट तक चारदीवारी चलाकर रास्ता बंद करने की जरूरत है।
इस सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि गीडा अधिसूचित क्षेत्र में बिना नक्शा स्वीकृति कराए प्लाटिंग करना अवैध है। जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी। ज्ञापन सौंपने वालो में रामनाथ यादव,अवधेश कुमार,सुमन,कंचन माया देवी प्रदीप कुमार,सन्तोषी रामसागर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment