*एम्. पि. एल. सीजन 2 नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता रही वेगा 11* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 19 दिसम्बर 2021 अभयनंदन इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार को मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट एम पी एल सीजन 2 का आयोजन किया गया इस एक दिवसीय टूर्नामेंट के सारे मैच काफी रोमांचकारी रहे मुख्यअतिथि तुलस्यान फार्मा के प्रबंधक श्री राजेश तुलस्यान जी रहे ।शाखा अध्यक्ष युवा नवीन पालड़ीवाल ने बताया कि उद्घाटन के बाद चारों टीमों का मुकाबला बहुत ही शानदार हुआ ।यह मुकाबला देर शाम तक चला जिसमें पहला मैच मां अंबे 11 एवं स्कॉर्पियन 11 के बीच खेला गया जिसमें कि स्कॉर्पियन 11 विजई हुई विजेता टीम के खिलाड़ी युवा यश पंखिया को मैन ऑफ द मैच चुना गयाएवं दूसरा मैच एवेंजर 11 एवं वेगा 11 के बीच खेला गया जिसमें वेगा 11 विजई हुई विजेता टीम के खिलाड़ी युवा अंकित लाठ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।सचिव युवा अभिषेक पोद्दार ने बताया कि आज का फाइनल मैच स्कॉर्पियन 11 एवं वेगा 11के बीच खेला गया, स्कॉर्पियन इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 114 रन बनाए, बाद में बल्लेबाजी करते हुए रोमांचक मैच में वेगा 11 ने 2 विकेट से जीत हासिल की, इस मैच के मैन ऑफ द मैच उदित क्याल रहे।मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार युवा यश पंखिया को दिया गया।, बेस्ट फील्डर के विजेता संचित मोदी रहे।
शाखा कोषाध्यक्ष युवा आकाश अग्रवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट को इतने बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए , सह सचिव युवा रजत लाठ, युवा मयंक अग्रवाल और अंकित पोद्दार का अत्याधिक सहयोग रहा। इस टूर्नामेंट में गौरव जालान, किशन अग्रवाल,अनुपम अग्रवाल, पीयूष तुलस्यान, मोहित मित्तल,कार्तिकेय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,उदित कयाल , आदि मौजूद रहे।उपरोक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्कअधिकारी युवा किशन अग्रवाल ने दी।
Comments
Post a Comment