*डवरपार राम जानकी मंदीर में हुआजनकपुरधाम से लौटती श्री सीताराम बरात का भव्य स्वागत*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर11 दिसम्बर 2021 अयोध्या से जनकपुर जाने के बाद आ रही श्रीसीताराम विवाह बारात यात्रा डवरपार में रात्रि विश्राम के दौरान सुबह बारातियो का सर्व वैश्य समाज एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर वैश्य, ड़ा0 विमलेश पासवान(विधायक),एवं सचीन जयसवाल,जनमेजय जयसवाल,विजय जयसवाल,अंकित,शिवप्रकाश त्रिपाठी,दिलिप जयसवाल,विशाल,सूनील,चन्द्रभान,विष्णू, ने भव्य तरीके से स्वागत किया गया ।इसकी तैयारी को लेकर वैश्य समाज एकता के लोगो ने राम जानकी मंदिर में स्थानीय लोगों की बैठक चंद्रशेखर वैश्य की अध्यक्षता में हुई। बासगाव के भाजपा विधायक विमलेश पासवान ने बताया विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में अयोध्या से चल कर जनकपुरधाम तक जाने वाली राम विवाह बारात यात्रा का एक अद्भुत महत्व है ईस उपलक्ष्य में बाराती का स्वागत सत्कार डवरपार के वैश्य समाज एकता ने संस्कृति और संस्कार के अनुसार स्वागत किया।
यात्रा महंथ अश्वनी कुमार जी,यात्रा गुरु मार्गदर्शक संदीप मान,वयवस्था प्रमुख राज कुमार गोस्वामी,महिला प्रमुख शुशिला पुन्डिर,अरुण अग्रवाल,रमेश चंद्र वर्मा,यात्रा संयोजक शिवप्रसाद जयसवाल, यात्रा सानिध्य रामवन गमन मार्ग एवं सोधकर्ता ड़ा रामअवतार शर्मा मौजूद रहे।ईस आयोजन का नाम विश्वामित्र जी के साथ प्रभु श्री राम लक्ष्मण जी का वन यात्रा एवं जनकपुर धाम तक श्री सीताराम विवाह बारात तीर्थयात्रा दिनांक 28,11,2012 से प्रारम्भ होकर 12,12,2021 तक चलेगा।
Comments
Post a Comment