*समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से मिलकर मतदाता पंजीकरण में अनियमितता के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 16 दिसम्बर 2021भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक मतदेय स्थलपर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक01 नवम्बर 2021 से 05 दिसम्बर2021 तक चलाया गया। सभीविधानसभाओं में भारी संख्या में फार्म नं0 6 व फार्म नं0 7 प्राप्त हुए सभी तहसीलों से सूचना प्राप्त हो रही है कि समाजवादी पार्टी समर्थकों के फार्म नं0 6 खारिज किया जा रहा है। और कमोवेश स्थिति नाम काटने में भी समाजवादी पार्टी के समथकों के नाम गलत और भ्रामक तथ्यों के आधार पर दाखिल फार्म नं0 7 के आधार पर मतदाता सूची से हटाये जा रहे है। समाजवादी पार्टी के समर्थकों को चुनाव की प्रक्रिया में मतदाता से वंचित करने की साजिश रची जा रही हैं।हम समाजवादी लोग इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है, कि मतदाता सूची में नामजोड़ने और हटाने में निष्पक्षता वरती जाय अन्यथा हम समाजवादी लोग आन्दोलन के लिए बाध्य होगें ।जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
हम हैं समाजवादी लोग।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव ,अमरेंद्र निषाद, जितेंद्र सिंह, सिंहासन यादव ,प्रमोद यादव ,दयाशंकर निषाद, राघवेंद्र तिवारी राजू ,अशोक यादव, मैना भाई, चंद्रभान प्रजापति, चंद्रभान यादव, संतोष यादव, वेंकटेश तिवारी, कीर्ति निधि पांडे, तेरस यादव, बिंदा देवी, रूबी खातून ,सुमन पासवान ,मानसी सिंह, ज्ञानमती यादव, मृत्युंजय यादव उर्फ बिट्टू ,आनंद राय, धनंजय सिंह, बाबूराम यादव, बेचूलाल साहनी, धनंजय सिंह, जुबेर अहमद, असलम सन्नू ,शकील शाही, आफताब अहमद, विनोदयादव ,फहीम, गुड्डू, मसूदुल हसन आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment