*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोर्टर आज लल्लन यादव की खास रिपोर्ट*
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*11 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 11 अभियुक्तों के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी ।*
*(i).* *प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी श्री प्रमोद कुमार* द्वारा अभियुक्त (1) धनीराम पुत्र चुन्ना (2) बेटा पुत्र कमतू (3) रंगीलाल पुत्र सद्दू यादव (4) लल्लू पुत्र राजकुमार (5) अशोक पुत्र राजकुमार निवासीगण डोडामाफी बड़ा कोलान थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट (6) रम्दूनी पुत्र भदईया (7) रोहित मिश्रा पुत्र प्रकाश नारायण निवासीगण बम्बिहा (8) सुदाना पुत्र भद्दी निवासी जमुनिहाई (9) पिन्टू मिश्रा पुत्र रामसुमेर मिश्रा निवासी छोटी पाटिन (10) राजनारायण मिश्रा पुत्र जयराम मिश्रा निवासी बड़ी पाटिन मजरा इटवां डुडैला थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट के विरूद्ध 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
Comments
Post a Comment