प्रतापगढ़ ब्रेकिंग । मान्धाता विकास क्षेत्र के सराय हरिनारायण गांव के खिलाड़ियों ने मांधाता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का जोरदार स्वागत माल्यार्पण करके किया युवाओं ने कहा कि अशफाक अहमद सरल मृदुभाषी व्यवहार कुशल हैं जब भी इनको जहां जिस मौके पर याद किया जाता है उस स्थान पर अपनी सहभागिता दर्ज कराते हैं राजकुमार संदीप यादव अरविंद पटेल धीरज निर्मल रणजीत सरोज सचिन दुबे सोहन सरोज सोनू शर्मा अजहर खान नोमान खान विकास सरोज बृजेश कुमार जसवीर यादव मोहम्मद इमरान विश्वास पांडे कृष्णा दुबे लोगों ने स्वागत किया
स्वागत समारोह के बाद युवा नेता अशफाक अहमद ने कहा कि खेल का मैदान पवित्र होता है इस स्थान पर ना कोई बड़ा होता है ना कोई छोटा होता है खिलाड़ियों में कोई भेदभाव नहीं होता है ठीक भाई से समाज में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए देश और प्रदेश सबका है जब एक युवा समाज से निकल कर देश का नाम रोशन करता है तो गांव से लेकर प्रदेश से लेकर देश तक नाम होता है इसमें बहुत बड़ा योगदान युवाओं का है
Comments
Post a Comment