ब्रेकिंग,
पी आई न्यूज......
बीरापुर -प्रतापगढ़! यूरिया वितरण में घोर लापरवाही, पुलिस फोर्स ने दिया ड्युटी ,तो कर्मचारी ने किया खेल!
आज सुबह बीरापुर कोआपरेटिव समिति पर 444 बोरी यूरिया का वितरण हो रहा था! सुबह से शाम हो गया लाइन में खड़े खड़े किसान को अंत में खाली हाथ लौटना पड़ा, हुए निराश!
उपस्थित लोगों ने बताया कि कुछ प्रभावशाली लोगों का विषय होने के कारण हम किसानों को यूरिया नही मिला!
खासबात तो यह रही कि कोई 1-,2 बोरी से खुश रहे किसान , तो ताकतवर लोगो ने 8-10 बोरी ले जाने में सचिव का मिला सहयोग!
काफी संख्या में किसान को खाली हाथ लौटना पड़ा
धाँधली होने एवं उपद्द्रव को लेकर मौके पर पुलिस पहुंच कर शांति व्यवस्था में लगी रही पर अंदर से कर्मचारी नया नया तरीका खोजकर ताकतवर लोगो को मदद करने में जुटे रहे!
इस विषय पर ए डी ओ कोआपरेटिव शिवगढ़ दिलीप कुमार सिंह से बात करने पर बताया शिकायत मिली है परंतु मीटिंग में जाने की वजह से समिति पर देर से पहुंचा, जो किसान छूटें है मै व्यवस्था कराने के लिए तैयार हूं खाद दिया जाएगा!
खाद का वितरण सचिव अजय कुमार यादव एवं पूर्व सचिव पांचूराम यादव की उपस्थिति में हुआ!
Comments
Post a Comment