उत्तरप्रदेश गोरखपुर में पुलिस पर फायर कर भाग रहे 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार। गोरखपुर। एसओजी और गीडा पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस पर फायर कर भाग रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत निषाद पुत्र पुरुषोत्तम निषाद निवासी बोकटा थाना गीडा जिसके खिलाफ गीडा थाने में बलवा,हत्या का प्रयास तथा आर्म्स एक्ट का दो केस वही सहजनवा थाने में बलवा,मारपीट लुट चोरी,गुंडा एक्ट के तहत छः केस और थाना पनियरा जिला महरागंज में गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। जेल से छूटने के बाद वह अपराध की दुनिया में अपना पैर जमाया हुआ था। वर्तमान समय मे हाईवे के किनारे खड़े मालवाहक ट्रकों का त्रिपाल काटकर अपने साथियों के साथ मिल कर चोरी करता था। जिसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश में जुटी हुई थी। और एसएसपी ने फरार चल रहे बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। एसओजी और सर्विलांस टीम को बदमाश के लोकेशन के लिए लगाया गया था। रविवार को अपराह्न 1.55बजे गीडा पुलिस और एसओजी टीम को जानकारी मिली कि ईनामी बदमाश ब...
DlightNews