Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में पुलिस पर फायर कर भाग रहे 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार। गोरखपुर। एसओजी और गीडा पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस पर फायर कर भाग रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत निषाद पुत्र पुरुषोत्तम निषाद निवासी बोकटा थाना गीडा जिसके खिलाफ गीडा थाने में  बलवा,हत्या का प्रयास तथा आर्म्स एक्ट का दो केस वही सहजनवा थाने में बलवा,मारपीट लुट चोरी,गुंडा एक्ट के तहत छः केस और थाना पनियरा जिला महरागंज में गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। जेल से छूटने के बाद वह अपराध की दुनिया में अपना पैर जमाया हुआ था। वर्तमान समय मे हाईवे के किनारे खड़े मालवाहक ट्रकों का त्रिपाल काटकर अपने साथियों के साथ मिल कर चोरी करता था। जिसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश में जुटी हुई थी। और एसएसपी ने फरार चल रहे बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। एसओजी और सर्विलांस टीम को बदमाश के लोकेशन के लिए लगाया गया था। रविवार को अपराह्न 1.55बजे गीडा पुलिस और एसओजी टीम को जानकारी मिली कि ईनामी बदमाश ब...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में आरएफसी के आश्वासन के बाद कोटेदारों और क्षेत्र के किसानो में खुशी। गोरखपुर। पाली ब्लाक के मिनवा में स्थित विपणन गोदाम को लेकर चल रही रस्साकशी का अवरोध अब समाप्त हो चुका है।आरफसी के आश्वासन के बाद ब्लाक पाली के कोटेदार और क्षेत्र के किसान सन्तुष्ट है। तहसील कोटेदार संघ अध्यक्ष दिनेश जायसवाल  ने कहा कि मिनवा में स्थित विपणन गोदाम सुविधा की दृष्टि सर्वोत्तम है। सड़क से सटे गोदाम होने से कोटेदारों को खाद्यान्न ले जाने में आसानी रहती है। यहां से गोदाम स्थान्तरण करने से कोटेदारों के सामने की तरह की समस्या आ जाती। आरफसी के आश्वासन के बाद समस्या करीब दूर हो चुका है। पाली ब्लाक कोटेदार संघ अध्यक्ष हरि मंगल यादव ने कहा कि कुछ राजनैतिक चाटुकार मिनवा में स्थित विपणन गोदाम को हटाना चाहते है। जिससे वह अपनी रोटी सेक सके। पूरे ब्लाक के कोटेदार एकजुट है। किसी के दबाव में गोदाम नही हटेगा। इस मुद्दे को लेकर पाली ब्लाक संघ के कोटेदार सीएम से लेकर अधिकारियों तक दरवाजा खटखटाने के लिए हमेशा तैयार है। कोटेदार विन्द्रावन यादव ने कहा कि विपणन गोदाम हटाने का जो प्रयास चाटुकार कर रहे है।...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में आरएफसी के आश्वासन के बाद कोटेदारों और क्षेत्र के किसानो में खुशी। गोरखपुर। पाली ब्लाक के मिनवा में स्थित विपणन गोदाम को लेकर चल रही रस्साकशी का अवरोध अब समाप्त हो चुका है।आरफसी के आश्वासन के बाद ब्लाक पाली के कोटेदार और क्षेत्र के किसान सन्तुष्ट है। तहसील कोटेदार संघ अध्यक्ष दिनेश जायसवाल  ने कहा कि मिनवा में स्थित विपणन गोदाम सुविधा की दृष्टि सर्वोत्तम है। सड़क से सटे गोदाम होने से कोटेदारों को खाद्यान्न ले जाने में आसानी रहती है। यहां से गोदाम स्थान्तरण करने से कोटेदारों के सामने की तरह की समस्या आ जाती। आरफसी के आश्वासन के बाद समस्या करीब दूर हो चुका है। पाली ब्लाक कोटेदार संघ अध्यक्ष हरि मंगल यादव ने कहा कि कुछ राजनैतिक चाटुकार मिनवा में स्थित विपणन गोदाम को हटाना चाहते है। जिससे वह अपनी रोटी सेक सके। पूरे ब्लाक के कोटेदार एकजुट है। किसी के दबाव में गोदाम नही हटेगा। इस मुद्दे को लेकर पाली ब्लाक संघ के कोटेदार सीएम से लेकर अधिकारियों तक दरवाजा खटखटाने के लिए हमेशा तैयार है। कोटेदार विन्द्रावन यादव ने कहा कि विपणन गोदाम हटाने का जो प्रयास चाटुकार कर रहे है।...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में युवक का मोबाइल छीन कर भागे उचक्के। गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा चौराहे पर कल शनिवार की शाम बाइक सवार उचक्कों ने  युवक का एंड्राइड मोबाइल छीन कर  भाग गए । पीड़ित  मच्छेयन्द्र नाथ शर्मा ने दूसरे दिन रविवार को घघसरा पुलिस चौकी पर तहरीर  देकर न्याय की गुहार लगाई है ।  उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम अलगटपुर निवासी मच्छेयन्द्र नाथ शर्मा कल शाम के समय अपने किसी रिश्तेदार से मोबाइल पर बात कर रहे हैं । उसी समय अचानक बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल छीना कर फरार हो गए ।   पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस  दी  और  किसी दूसरी बाइक की सहायता से कुछ दूर पीछा किया, पर वे भागने में कामयाब रहे। उक्त संदर्भ-में चौकी प्रभारी घघसरा रामानुज यादव ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। उचक्कों की तलाश की जा रही है। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

डी लाइव न्यूज़ गरीब की आवाज से मंडल ब्यूरो मनोज कुमार की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़📡✒️🎤 चित्रकूट खौफ के आखिरी अध्याय का हुआ अंत बिहड के खूंखार डकैत साढे पांच लाख के इनामियां दस्यु गौरी यादव को एसटीएफ व पुलिस ने बहिलपुरवा के जंगल माडो बांध के पास किया ढेर पुलिस भर रही पंचनामा एसपी धवल जयसवाल सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद रहे बीहड़ों में एकलौता राज करने वाले को पुलिस और एसटीएफ ने किया ढेर

DlightNews

*गोरखपुर शहर में स्थित विकास नगर कॉलोनी में मदद सेवा संस्था द्वारा स्व• प्रतिमा श्रीवास्तव जी के स्मृति में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया ।*        *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                           गोरखपुर 31 अक्टूबर 2021शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर जय प्रकाश जी के द्वारा मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के साथ निःशुल्क ब्लड प्रेशर एवम शुगर जांच कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया । कैम्प में मुहल्लावासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसके अंतर्गत 140 लोगो ने प्रमुखता से अपनी परेशानी का बेहतर उपाय जाना । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव , संदीप श्रीवस्तव, संस्था अध्य्क्ष गौरव शर्मा, प्रबंधक नवनीत यादव, सह प्रबंधक मनीष चंद्र यादव, कार्यक्रम प्रभारी शुभम श्रीवास्तव, गणेश, सौरभ, मनीष जायसवाल, शुभम, संजय यादव , सुनील निषाद,अभिषेक सिंह, अंकुल नीरज आदि लोगो की भागीदारी रही ।

DlightNews

31 अक्टूबर *भारत सरकार के गृह मंत्री मा. अमित शाह जी के लखनऊ दौरे के अंतर्गत विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा का सदस्य बनाने का अभियान चलाने के आवाहन के क्रम में आज भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय टीम की तरफ से सदस्यता अभियान की शुरुआत असुरन चौक मेडिकल रोड स्थित V~2 शॉपिंग मॉल के सामने की गई।*                                    *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                       गोरखपुर 31 अक्टूबर 2021जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता सिंह गुप्ता ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी,क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य रीता गुप्ता, व प्रियंका श्रीवास्तव, वंदना गुप्ता, भेड़िया गढ़ शक्ति केंद्र संयोजक अनिल शर्मा, सूरज गुप्ता व  तमाम भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।और कार्यक्रम में सहयोग भी किये । उक्त प्रयास से महिला व पुरूष मिलाकर 57 सदस्यों को सदस्य बनाया गया।उपस्थित महिला मोर्चा की क्षेत्रीय पदाधिकारियो ने यह निर्णय लिया कि ...

DlightNews

× Search Hit enter to search or ESC to close × logo Home  देश HOME उत्तरप्रदेश गोरखपुर में सीसी रोड का सहजनवा विधायक ने किया शिल्यानस गोरखपुर। विकास खण्ड पाली के ग्राम तिवरान में  30 अक्टूबर 2021शनिवार को सहजनवां विधायक शीतल पांडेय ने ग्रामीणों के आवागमन हेतु सीसी रोड का शिलान्यास किया । चार सौ मीटर की दूरी तय करने वाली  उक्त सड़क 22 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही है ।  ग्रामीणों को अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि- सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य ही विकास की प्रथम सीढ़ी है । इसी सीढ़ी पर चढ़कर विकास  बड़ी-बड़ी इमारतों को बनाया जा सकता है । भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सड़क की  व्यवस्था,बिजली भी ग्रामीण क्षेत्रों में भी 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है । लोगों के लिए पीने का स्वच्छ पानी ।  किसानों की आय बढ़ाने के हर संभव प्रयास लगातार किए जा रहे हैं । आगे भी किए जाएंगे । शिलान्यास के अवसर पर दिलीप कुमार सैनी,हरिनाथ राज, शिवप्रताप राज,राजेश आर त्रिपाठी, डॉ प्रभाकर वर्धन राज,ध्रुपचन्द गोंड़, विकास चौधरी, रामसिंह, दुर्गा राज, देवता राज, गोपाल राज,शुभम रा...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में छेडखानी के आरोप में अभियुक्त गिरफ़्तार। गोरखपुर।  जनपद गोरखपुर में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0 414/2021 धारा 354(ख), 354(घ),506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर से संबंधित अभियुक्त गोल्डेन उर्फ रितिक भारद्वाज पुत्र विधि चन्द भारद्वाज निवासी ग्राम विलारी पोखरा टोला थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को करमहा रेलवे क्रासिंग के पास समय करीब 18.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।      रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में लूट के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।  गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26.10.2021 को थाना खजनी क्षेत्रान्तार्गत हुई लूट की घटना के सफल अनावरण के क्रम में दो दिवस के भीतर ही गोरखपुर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 02 अभियुक्त गण को सर्विलांस एवं स्वाट टीम की मदद से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों ने बताया था कि घटना में इन दो के अलावा चार अभियुक्त और शामिल थे । अभियुक्तों ने बताया था कि काफ़ी सालो से ये व्यापारी प्रत्येक मंगलवार को कैश कलेक्शन के लिए इसी क्षेत्र गुजरता था जिस पर दिनेश और प्रद्युमन ने लूट की योजना बनाई थी । लूट की घटना में वांछित अभियुक्त सर्वेश यादव पुत्र राम नरायन यादव निवासी  सीयर  थाना खजनी गोरखपुर को  नन्दापार तिराहे के पास से आज दिनांक 30.10.2021 को समय 03.25 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

डी लाइट न्यूज गरीब कि आवाज से ब्यूरो चीफ प्रयागराज से अभिषेक पाण्डेय कि खास रिपोर्ट.                                      ग्राम सभा किहुनी कला मे आज रात घनश्याम हरीजन के घर पर चोरी हुई जिसमे चोरो ने घनश्याम  के घर से तीस हजार रूपए नगद पैसा और कुछ सोने चॉदी के गहने चोरी हुई चोरो ने मेन दरवाजे का ताला काट कर घर मे घुस गए और चोरी कि सुबह जब घनश्याम का भतीजा नीरज ऩे सुबह देखा तो घनश्याम के घर का ताला टूटा था! तो नीरज ने अपने घर वालो को बताया कि घनश्याम चाचा के यहा चोरी हो गई तो घर वाले ने तुरन्त पुलिस को सुचना दी तो पुलिस आई और देखा कि ताला टूटा था पुलिस ने कहा कि चोरो के उपर कड़ी से कड़ी कार्य वाही कि जायेगी

DlightNews

*इंदिरा जी के बलिदान दिवस पर सम्पूर्ण प्रदेश में रक्तदान शिविर लगाएगी महिला कांग्रेस* *भोपाल*  29 अक्टूबर 2021, भोपाल। 31 अक्टूबर को भू. पू. प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर म.प्र. महिला कांग्रेस द्वारा म.प्र.महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) अर्चना जायसवाल के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने जा रही है।  भोपाल में उक्त शिविर 31 अक्टूबर को इंदिराजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत सुबह 11.30 बजे से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रारंभ होगा। इस शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान. श्री कमलनाथ जी एवं श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।  श्रीमती जायवासल ने इस कार्यक्रम के संबंध में बताया कि आदरणीय इंदिरा जी के बलिदान को कोई भूला नहीं हैं। उनके अंतिम शब्द मेरा एक-एक खून का कतरा भारत को जीवित करेगा जन मानस के मन में बसा हुआ है। श्रीमती प्रतिभा विक्टर एवं डा. पल्लवी राज सक्सेना ने बताया कि यह कार्यक्रम में जो व्यक्ति रक्त दान करना चाहता है उनका भी स्वागत महिला क...

DlightNews

*कमलेश पासवान ने जताया गहरा दुःख*  *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 29 अक्टूबर 2021बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने रुद्रपुर नगर निवासी प्यारेलाल, अभिषेक वर्मा, जीतू  मद्धेशिया,सुंदरम चौबे,राज अहमद के मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया। सांसद कमलेश पासवान के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान मेडिकल कॉलेज पहुंच कर सभी घायलों का कुशल क्षेम पूछ कर हर प्रकार से मदद करने के लिए कहे।देवरिया जिले के रुद्रपुर नगर निवासी मनीष वर्मा पुत्र राम कृपाल वर्मा के गोदभराई कर वापस आते समय कल शाम को कुशीनगर के रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर रामपुर बगही कुटी के निकट टैक्टर व कार की भिड़ंत में में कार में सवार पाँच लोगों की मृत्यु हो गई और मनीष वर्मा, सोनू वर्मा,पवन चौधरी व शिवकुमार घायल हो गए।बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान के निर्देशानुसार सांसद प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर सभी घायलों का कुशल क्षेम लिया और कहा कि सभी घायलों के ईलाज में हर सम्भव मदद किया जायेगा। इस अवसर पर आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी चंद्रदेव प्रजापत...

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस*                                 *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 29 अक्टूबर 2021राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल  का पालन करते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई चित्रकला। चित्रकला प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा दिव्यांगजन तथा सीआरसी के प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय एकता पर एक नाट्य मंचन भी किया गया। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से स्लोगन लेखन भी कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती कृष्णा चटर्जी उपस्थित रही। उन्होंने दिव्यांगजनों को कार्यक्रम की शुभकामना दी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट- कोऑर्डिनेटर सहित सभी अधिकारी और कर्मचार...

DlightNews

उत्तरप्रदेश अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं विक्री के आरोप में अभियुक्त गिरफ़्तार। गोरखपुर। जनपद में अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण व विक्री पर पूर्णरूप से अंकुश लगाये जाने हेतु आपरेशन डर्टी वाटर के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व पुलिस उपाधीक्षक गोला के कुशल मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 विनय कुमार मिश्रा, उ0नि0 रामजी गुप्ता हमराह का0 विपिन यादव, का0 अमरनाथ यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर नरगड़ाजंगा सिंह दियरा क्षेत्र में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब का निष्कर्षण करते समय एक अभियुक्त बबलू निषाद पुत्र सुदामा निषाद निवासी ग्राम रापतपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब कुल 20 लीटर, नौसादर 01 KG व यूरिया 510 ग्राम, शराब बनाने के उपकरण 4 स्टील ड्रम, दो एल्यूमिनियम का पतिला आदि के साथ दिनांक 28.10.2021 समय 22.25 PM बजे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बेलघाट पर यथा मु0अ0सं0 167/2021 धारा 60/63 EX ACT व 272 IPC थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर पंजीकृत किया गया। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

उत्तरप्रदेश बिना लाइसेंस चला रहे हैं मेडिकल स्टोर तो हो जाए सावधान।  गोरखपुर । ड्रग्स इंस्पेक्टर जय सिंह ने कहा है कि जनपद में बिना लाइसेंस के चलने वाले मेडिकल स्टोर की जांच एक अभियान के तहत जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के जो भी मेडिकल स्टोर संचालित होते हुए पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा है कि वैसे तो समय-समय पर मेडिकल स्टोरो का निरीक्षण कर दवाओं के सैंपल की जांच की जाती है। लेकिन जनपद के सुदूर गांव में मेडिकल स्टोर की जांच की जाएगी। इस दौरान मेडिकल स्टोरों पर जो सुविधाएं होनी चाहिए उसकी जांच के अलावा मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस की भी जांच की जाएगी। मेडिकल स्टोर के बाहर दुकान का बोर्ड निश्चित होना चाहिए। दुकानों पर प्रतिबंधित दवाएं यदि पाई गई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में ड्रग्स इंस्पेक्टर जय सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 2300 फुटकर दवा विक्रेता व लगभग 2250 थोक दवा विक्रेता की दुकानें हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में 30 सितंबर तक जनपद के विभिन्न मेडिकल स्टोरों से 75 सैंपल लिए गए जो जां...

DlightNews

*!! डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट*                  *चित्रकूट पुलिस !!* *!! चौकी सीतापुर पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया !!*  *श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री धवल जायसवाल* के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी सीतापुर उ0नि0 श्री रामवीर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा धारा 272 भादवि0 व 60 आबकारी अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त रिंकू पुत्र श्री केशन निवासी टिकोरा कपसेठी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।  *गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 1.  चौकी प्रभारी सीतापुर उ0नि0 श्री रामवीर सिंह 2.  उ0नि0 श्री देवेन्द्र ओझा 3.  आरक्षी प्रकाश मिश्रा

DlightNews

*डिलीट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट* *चित्रकूट पुलिस* *नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रति चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के तहत जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियों टीमों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थल एवं ग्रामों में भ्रमण कर महिला एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के प्रति जागरुक किया गया।*                  नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रति चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में दिनांक 29.10.2021 को एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा ग्राम मुरका व ओबरी में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम थाना मानिकपुर द्वारा कस्बा में भ्रमण कर, एंटी रोमियो टीम महिला थाना द्वारा पुरानी बजार, मन्दाकिनी रोड, पराग दूध डेयरी, अमान पुर, कपसेठी बेड़ीपुलिया, व गोस्वामी तुलसीदास कॉलेज सीतापुर में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 18...

DlightNews

*!! डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोर्टर राजललन यादव की खास रिपोर्ट* *चित्रकूट पुलिस !!* *!! ओवर लोडिंग के विरुद्ध चलाये गये चेकिंग अभियान में यातायात प्रभारी ने 04 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया !!*  दिनाँक-28/29.10.2021 की रात्रि में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में* ओवरलोड वाहनों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव द्वारा ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें  04 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया ।

DlightNews

ग्राम पंचायत तकीपुरा, गिरोडा में निशुल्क दीपक वितरण। इंदौर,देपालपुर:- ग्राम पंचायत तकीपुरा व संस्था युवा जन जागृति मंच द्वारा ग्राम पंचायत तकीपुरा के दोनों गांव तकीपुरा व गिरोडा में दीपावली के अवसर पर निशुल्क दीपक वितरण किये गए। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक संस्थाध्यक्ष एवं सरपंच राजेश बड़वाया ने देते हुए बताया कि दीपावली खुशियों एवम उल्हास का त्योहार है इस लिए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत के दोनों ग्राम तकीपुरा,गिरोडा के प्रत्येक घर 20 दीपक व एक शुभकामना संदेश जिसमे खुशियाली की शुभकामनाओ के साथ स्वच्छता व प्रगति की अपील की गई है। सरपंच बड़वाया ने इससे पहले प्रत्येक घर मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा वितरण,व बिलपत्र वितरण भी कर चुके है। आज इस अवसर पर सरपंच राजेश बड़वाया,सुरेश नागर,जितेन्द्र बड़वाय,संजय मकवाना, लखन बड़वाया,मनोहर बड़वाया,महेश बड़वाय, लखन चावड़ा,आदि साथियो द्वारा दोनो गांव के घर घर दीपक वितरण किये गए। डि-लाइट संवाददाता चेतन व्यास

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में आशा कार्यकत्रियों के समर्थन में भरपूर सहयोग: विकास राज। गोरखपुर। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आशा बहूएं  ऑल इंडिया आशा कल्याण समिति बैनर तले  ब्लाकों पर आठ दिनों से धरना दे रहीं  हैं । विकासखंड पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में गुरुवार को आशा कार्यकत्रियों के बीच पहुंचकर बसपा नेता विकास राज ने अपना समर्थन दिया और कहा कि  संघर्ष में हम इनके साथ हैं । आपको बता दे कि बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता विकास राज ने कहा कि- हमारी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती भी आशाओं के साथ हैं । उनकी मांगे जायज है और संवेदना से भरी हुई है ।  बसपा नेता विकास राज ने कहा कि-स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ आशा बहनों के हमारी पार्टी पूरी तरह से खड़ी है ।  सरकार  द्वारा इन सभी के साथ जिस प्रकार सौतेला व्यवहार  किया जा रहा है, जनता भली प्रकार से समझ रही है । जमीन पर स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी जान जोखिम में डालकर   जन जन तक पहुंचाने का काम व आशा बहनों के अतिरिक्त कोई नहीं कर सकता है,परंतु सरकार इतने महंगाई में मात्र 220...

DlightNews

उत्तरप्रदेश राजकीय कृषि बीज गोदाम पर लाभार्थी किसानों में वितरित हुआ निःशुल्क किट। गोरखपुर।  तहसील क्षेत्र सहजनवा विकासखंड पिपरौली में किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को सरकार की तरफ से निःशुल्क सरसो और मसूर के मिनी किट का वितरआपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा तिलहन उत्पादन को बढ़ाया देने के लिए इस कीट का वितरण किया गया है जिस किसान को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है वही इस निःशुल्क योजना का लाभ ले सकता है। जानकारी के अनुसार एक एकड़ जमीन वालो को दो किलो सरसो का पैकेट दिया गया है। पिपरौली के  राजकीय कृषि बीज गोदाम पर लाभार्थी किसानों को सरसों एवं मसूर का मिनी किट का वितरण अपर जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि रमेश द्विवेदी के द्वारा किया गया इसके साथ साथ किसानों को बीज उपचार हेतु ट्राइकोडरमा भी उपलब्ध कराया गया । इस योजना का लाभ करीब 31 किसानों को दिया जो उत्तरी कोलिया,बनौड़ा, अमटौरा, नगवा के किसान थे।किसानों में राजेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,श्रीराम,रामकरन, रामनेवास, राजाराम सिंह,विश्वनाथ, अंकित आदि किसान मौजूद रहे। इस  वितरण के समय प्राव...

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट* *चित्रकूट पुलिस* *थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने 04 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया*             श्रीमान पुलिस GB अधीक्षक  चित्रकूट महोदय श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी श्री राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री प्रवीण सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1. सुरेश कुमार पुत्र शिवभजन निवासी भरतपुरी 2. सुरेश सिंह पुत्र रामऔतार निवासी पासी तिराहा 3. पप्पू लोधी पुत्र चन्दा निवासी भरतपुरी 4. मुकेश पुत्र शिवकुमार निवासी सोनेपुर थाना कोतवाली कर्वी को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 1870/-रुपये, 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 320/- रुपये बरामद किये गये।  अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। *बरामदगीः-* 1. मालफड़ 1870/-रुपय...

DlightNews

उत्तरप्रदेश बच्ची के साथ छेड़खानी  करने वाला अभियुक्त  गिरफ़्तार। गोरखपुर। बीते दिनों 25.10.2021 को नाबालिग बच्ची छात्रा को अभियुक्त कमरूदीन अंसारी पुत्र बण्डिआहे उर्फ निजामुद्दीन निवासी करमहां बुजुर्ग थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर द्वारा दिनाँक 25/10/21  को सुबह स्कूल जाते समय 8:30 बजे रास्ते में साइकिल को जबरदस्ती रोककर उसके साथ छेड़खानी करना और कहना की अगर किसी से कहोगी तो जान से मार दूंगा जिसके सम्बन्ध मे वादी थाना गुलरिहा गोरखपुर की लिखित तहरीर के आधार पर  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 354,506 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट  पंजीकृत हुआ था जिसके सम्बन्ध मे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में ,क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी भटहट थाना गुलरिहा द्वारा दिनांक 27.10.2021 को काफी प्रयास के बाद अभियुक्त कमरूदीन अंसारी पुत्र बण्डिआहे उर्फ निजामुद्दीन निवासी करमहां बुजुर्ग थाना गुलरिहा ज...

DlightNews

उत्तरप्रदेश घात लगाकर बैठे मनबड़ों ने युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला। गोरखपुर। आए दिन नाबालिग लड़के नाबालिक होने का काफी फायदा उठा रहे हैं नाबालिक की आड़ में बड़ी बड़ी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बेनीगंज चौकी अंतर्गत यश चतुर्वेदी उम्र 15 वर्ष पुत्र आशीष चतुर्वेदी निवासी अलीनगर दक्षिणी चौबे टोला आज सुबह रोजाना की भांति सुबह सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने गया था शाम को समय लगभग 3:50 पर छुट्टी होने पर वापस घर आ रहा था कि रास्ते में दुर्गा बाड़ी के पास एचडीएफसी बैंक के सामने घात लगाकर पहले से बैठे हर्ष विराज सोनकर, आदित्य कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार गुप्ता विनय कुमार पुत्र अज्ञात, रेहान यादव पुत्र अज्ञात, प्रियांशु पुत्र आज्ञात सहित पांच अज्ञात मनबढ़ो ने युवक को रोककर गाली देते लात घुसा और बेल्ट से बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया और उसके बाद जान मारने की नीयत से चाकू से प्रहार कर दिया । चाकू पिठ पर दो जगह लगा और शरीर में पेट से लेकर पीट तक कई जगह घाव बने हुए हैं युवक खुन से लथपथ होकर बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर गया और जोर से जोर से बचाने के लिए चिल्ल...

DlightNews

*भाजपा महिला मोर्चा गोरखपुर की क्षेत्रीय टीम की पदाधिकारियो ने असुरन चौराहा के निकट प्राचीन विष्णु मंदिर में चल रहे विष्णु महायज्ञ के अवसर पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। यज्ञ के दर्शनार्थ आये हुए भक्तो को भंडारा वितरित करने में अपनी सहभागिता की*,                                   *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                            गोरखपुर 28 अक्टूबर 2021और विष्णु महायज्ञ में हो रहे हवन,पूजन में भाग लिया और प्रवचन के श्रवण के उपरांत यज्ञ स्थल की परिक्रमा की व मंदिर में दर्शन व पूजन किया बाद में स्वयं भी प्रसाद स्वरूप भंडारा ग्रहण किया। क्षेत्रीय टीम में विशेष कर महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता, महामंत्री निहारिका त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी, कार्य समिति सदस्य रीता गुप्ता, रोहिणी श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव के साथ ही साथ महिला मोर्चा से संबंधित ढेर सारी महिलाओं ने यज्ञ के दर्शन और श्रवण के इस कार...

DlightNews

*जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने मनाया दीपावली नाइट्स।*              *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*         गोरखपुर 27 अक्टूबर 2021जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन  के तत्वाधान में दीपावली के त्यौहार पर एक पारिवारिक डांडिया महोत्सव का आयोजन स्थानीयदरॉयल ऑर्चिड बरगदवा में किया गया, इस सुहानी शाम में डांडिया के कार्यक्रम के बीच सभी सदस्यों ने परिवारसहित कार्यक्रम का  लज़ीज़ व्यंजनों के साथ लुफ्त उठाया। अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके बाद गणेश वंदना से कार्यक्रम का शानदार आगाजहुआ। तत्पश्चात जेसी सदस्यों ने डांडिया खेल कर दीपों के उत्सव दीपावली का महोत्सव मनाया ।जेसीरेट चेयरपर्सन जेसीरेट आकांक्षा मोदी ने बताया कि इस बार सभी सदस्यों के द्वारा दीपावली का त्यौहार धूमधाम से डांडिया के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में बेस्ट डाँडिया स्टिक ,डाँडिया किंग ,डाँडिया क्वीन, डाँडिया कपल सहित अनेक कम्पटीशन भी रखे गए थे ।कार्यक्रम संयोजक जेसी किशन अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव,अभिषेक अग्रवा...

DlightNews

*बीडीओ गगहा ने जल जमाव क्षेत्रों का किया स्थल निरीक्षण* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर27 अक्टूबर 2021 विकास खण्ड गगहा के बीडीओ सत्य प्रकाश सिंह ने वुद्धवार को ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायत जमीन भिटी,जमीन लहरपुर, मामखोर,खचइचखोर एवं पजुपार के जल भराव वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और लोगो से संवाद कर समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया। ब्लॉक के सुनील, अवर अभियंता सचिव कैलाश चौरसिया एवं टीए अरविंद चौधरी तथा सभी ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे। तदुपरांत ग्राम जमीन भिटी में लगे चौपाल मे उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लंबित कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया।

DlightNews

*नागरिक सुरक्षा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर27 अक्टूबर 2021 नागरिक सुरक्षा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण वुद्धवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रारंभ हुआ। नागरिक सुरक्षा के सहायकउपनियंत्रक बनवारी लाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को एक दिन फायर माकड्रील भी कराया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण मे फर्स्ट ऐड,फायर,तथाआपात कालीन स्थिति से निपटने के छोटे छोटे तरीके बताए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश के अनुभवों से लाभान्वित होंगे। डिविजनल वार्डेन राजेश चन्द्र चौधरी ने सभी वार्डनों से इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने की अपील की है। इस मौके पर आइसीओ संजय श्रीवास्तव,  पोस्ट वार्डेन जीएन-3 सुभाष मणि त्रिपाठी एवं जीएन-2 अमरनाथ जायसवाल भी मौजूद रहे।

DlightNews

प्रकाशनार्थ दिनांक-27/10/2021 *धरा अंम्बेस्डर (धरा धाम इंटरनेशनल)नियुक्त होने पर प्रथम नगर आगमन पर मिन्नत गोरखपुरी का फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत* *हजरत बाबा मुबारक खान शहीद रह० आ० की दरगाह पर चादर चढ़ाकर मुल्क की सलामती के लिए की गई दुआ* गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी, शायर एवं मंच संचालक व साहित्यकार ई.मिन्नत गोरखपुरी का धरा अंम्बेडकर (धरा धाम इंटरनेशनल) नियुक्त होने पर एवं प्रथम नगर आगमन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने फूल मालाओं के साथ के साथ स्वागत किया। धरा धाम इंटरनेशनल के चेयरपर्सन सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय के निर्देश पर    प्रथम नगर आगमन पर ई.मिन्नत गोरखपुरी ने सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत बाबा मुबारक खान शहीद रह०आ०की दरगाह पर चादर चढ़ा के मुल्की सलाम की और भाईचारे के लिए दुआ की। साथ ही साथ ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहां की धरा धाम का उद्देश्य सभी मजहबओं को एक साथ लेकर चलना है और आपसी भाईचारा और सद्भावना को आम करना है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो दायित्व उन्हें दिया गया है पूरी इमानदारी और श्रद्धा के साथ उसको पूरा करने की कोशिश कर...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में अपहरण। गोरखपुर।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0 161/2021 धारा 363/376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त कल दिनांक 25.10.2021 को व0उ0नि0 विनय कुमार मिश्रा द्वारा मय हमराह के कस्बा बेलघाट बस स्टैण्ड थाना बेलघाट गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया । नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रदीप निषाद पुत्र सुरेश निषाद निवासी ग्राम छितौनी बुजुर्ग थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर बताया । नाम पता तस्दीक कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 18.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में गंदे पानी में सड़न व गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल। गोरखपुर (घघसरा) | पाली क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर उर्फ गाहीं की लगभग आधी आबादी इस समय भी नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।लोग अपने घरों के सामने गड्ढा खोदकर नाबदान का गंदा पानी एकत्रित कर रहे हैं। गंदे पानी में सड़न व गन्दगी से दुर्गन्ध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है।इतना ही नहीं गाँव के प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री से लेकर सड़क तक गंदा पानी फैला हुआ है विद्यालय पर कैम्प भी लगा था लेकिन जिम्मेदार सब जान बूझकर भी मूकदर्शक बने हुए हैं।विद्यालय की  प्रधानाध्यापिका अर्चना ने बताया कि इस समस्या को ग्राम सचिव व खण्ड विकास अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया। वहीं गांव वालों का कहना है कि आजादी के 70 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन हम लोग आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।इस बावत बी डी ओ पाली डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा ने कहा कि एक बार हमें इसकी सूचना मिली थी।हम ए डी ओ पंचायत को भेजकर दिखवा लेंगें और उनका समाधान किया जायेगा। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

*खरगोन* अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़  बुरहानपुर प्रभारी बनाए जाने के बाद   बुरहानपुर मे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  की सभा मे शामिल हुए  इसके बाद शेख ने पूर्व मंत्री सचिन यादव एव बुरहानपुर के वरिष्ट, युवा नेता व् कार्यकर्ताओं से मुलाकात की कई जगह समाजनो द्वारा स्वागत किया  इस अवसर पर उनके साथ  नूर क़ाज़ी साहब, मेहमुद अंसारी , रियाज खोखर , समीर बागवान , कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान खान , खण्डवा जिलाध्यक्ष अशफाक सीगड़ , खण्डवा अध्यक्ष तोशिब पटेल , सैय्यद साहब, हाफिज, इदरीस , मतीन आदि ।

DlightNews

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सभी सदस्यों ने 31 अक्टूबर चंपा देवी पार्क में आयोजित कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश के प्रभारी दीदी प्रियंका गांधी के कार्यक्रम प्रतिज्ञा यात्रा को सफल बनाने के लिए मुबारक खान मजार पर चादर चढ़ाकर और हनुमान मंदिर बेतियाहाता मैं शंकर जी की पूजा व आराधना किए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सोनू व प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश चंद्र यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि देश की एकता व अखंडता के लिए महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए देश व प्रदेश की सरकार को बदलना नितांक आवश्यक है प्रियंका जी ने जो 40% महिलाओं की हिस्सेदारी इंटर वह ग्रेजुएट लड़कियों को मोबाइल वाली स्कूटी बिजली का बिल हाफ और कोविद के समय का बिजली का बिल माफ किसानों के धान व गेहूं के क्रय मूल की बढ़ोतरी गन्ना के क्रय मूल्य की बढ़ोतरी देश में व प्रदेश में किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार को खत्म करने के लिए बेरोजगारी खत्म करने के लिए  बेरोजगारों को नौकरियां ₹25000 कोविद मैं बीमार लोगों को राहत पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया है हम समस्त लो...

DlightNews

*समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार त्रिपाठी का प्रथम जनपद आगमन पर सीहापार तथा पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जोरदार स्वागत*                           *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                           गोरखपुर 26 अक्टूबर 2021पार्टीनेताओंकार्यकर्ताओं द्वारा किया गया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी होती है उसका बखूबी निर्वहन करुंगा निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि कृष्ण कुमार त्रिपाठी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी इस दौरान प्रमुख रुप से पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव जियाउल इस्लाम जगदीश यादव चंद्रबली यादव डॉ मोहसिन खान प्रहलाद यादव विजय बहादुर यादव राजेश सिंह साधु यादव अमरेंद्र निषाद मिर्जा कदीर बेग कीर्तिनिधि पांडे स...