उत्तरप्रदेश
धूम-धाम से मनाया गया हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन।
सहजनवा गोरखपुर | पाली क्षेत्र में पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।क्षेत्र के जगदीशपुर उर्फ गाहीं, मुस्तफाबाद, डुमरी, भरपही, महराबारी,पाली आदि गावों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रभात फेरी निकाल कर खुशी का इजहार किया।तथा जगह जगह मिठाइयां वितरण की गई।इस दौरान कारी उस्मान निज़ामी ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब अमन चैन शांति व मोहब्बत का पैगाम दिया है।इस बीच देश में अमन चैन व देश की हिफाजत और तरक्की के लिए दुआ की गई।
Comments
Post a Comment