*खेत में घुसे जानवरों को मना करने पर खेला खूनी संघर्ष*
बृन्दावन सोनकर
अमौली/फतेहपुर
दो पक्षों पर खूनी संघर्ष छिड़ गया। जब एक पक्ष के खेत में दूसरे पक्ष के जानवर नुकसान करने गये थे। जिसको मना करने के बाद अखिलेश विमलेश शिवकुमार छोटा पुत्रगण रामसनेही ने दूसरे पक्ष के लोगो पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें रामविलास (30) पुत्र रमेश साहू के ऊपर आत्मघाती हमला कर दिया जो मौके पर ही दम तोड़ दिया। तथा मनोज पुत्र रमेश की हालत बहुत गंभीर थी। जिसको सामुदायिक केंद्र अमौली से इलाज हेतु हैलट रेफर किया गया था। जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तथा उनके बड़े भाई राजू व पिता रमेश की हालत बहुत गंभीर है। उनका भी इलाज चल रहा है।
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सर मे चोट ज्यादा होने घायलों को हैलट कानपुर के रिफर किया जा रहा है वहीं पिता रमेश साहू जो कि बिकलाग है उनके भी चोंट लगीं है । आरोपी राम सनेही पुत्र स्व सुन्दर व अखिलेश एवं मिथलेश पुत्र राम सनेही मौके से फरार है।थाना चांदपुर पुलिस, थाना जाफर गंज व अमौली चौकी प्रभारी मय फोर्स अस्पताल में उपस्थिति है।
Comments
Post a Comment