*कांग्रेस कार्यालय का बागली में शुभारंभ*
*बागली* ,
*लोकसभा उपचुनाव आगामी 30 अक्टूबर को होना है*
*सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे बागली*
*यहां उन्होंने कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया*
*पार्षद युनूस शाह के भतीजे रिजवान शाह की सड़क हादसे में*
*जान चली जाने की खबर जब*
*कार्यकर्ताओं द्वारा सज्जन वर्मा को लगी, रिजवान के पिता मध्यम निम्न वर्ग के ईकबाल शाह जो कि एक छोटा सा एग्जसेंटर नगर बागली में चलाते हैं*
*उनके बेटे रिजवान शाह उर्फ अत्ति का आकस्मिक निधन हो गया है*
*21 वर्षीय इस युवा के दुनियां से चले जानें की खबर जब श्री सज्जन सिंह वर्मा को मालूम हुई तो वह भी शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे*
*रिजवान शाह वार्ड क्रमांक 8 मैं अपने भाई बहन और माता पिता के साथ रह राह था*
*या छोटा सा परिवार अपनी दुनिया में रहकर हंसी-खुशी जीवन यापन कर रहा था रिजवान शाह की सगाई की बात पक्की करने के लिए पिछले दिनों उनके माता-पिता सहपरिवार इंदौर जा रहे थे*
*वही रिजवान शाह मोबाइल शॉप चलाकर अपनी पढ़ाई जारी रखें हुए था*
*मोबाइल का पेमेंट लेने अपने दोस्त के साथ चार पहिया वाहन मैं उसी दिन रिजवान शाह घर से निकला*
*और एक हृदय विदारक सड़क हादसे में होनहार छात्र इस दुनिया को अलविदा कह गया सबको तन्हा छोड़ गया*
*पूरे मोहल्ले में किसी व्यक्ति ने अगर रिजवान शाहbको कोई काम बताया है चाहे उसे कितना भी कांम क्यों ना हो वह हमेशा रहवासियों का काम सदैव पूरा करता देता था*
*हंसमुख और मिलनसार व्यवहार का धनी रिजवान शाह दोस्तों के बीच बहुत ही प्यारा था वही बड़े बुजुर्गों का भी चाहेता था सभी का आदर सम्मान का बहुत ख्याल रखने वाला या छात्र अल्पायु में ही अपने मालिक ए हकीकी से जा मिला*
*श्री सज्जन सिंह वर्मा , शांतिलाल जी गामी , अशोक कप्तान रामेश्वर गुर्जर ,एडवोकेट कमल मस कोले संदीप यादव, आदि ने रिजवान शाह के पिता इकबाल शाह और बड़े पापा पार्षद यूनुस शाह अयूब शाह ,कयूम शाह*
Comments
Post a Comment