*सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 29 अक्टूबर 2021राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से दिव्यांगजनों द्वारा बनाई गई चित्रकला। चित्रकला प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा दिव्यांगजन तथा सीआरसी के प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा राष्ट्रीय एकता पर एक नाट्य मंचन भी किया गया। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से स्लोगन लेखन भी कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती कृष्णा चटर्जी उपस्थित रही। उन्होंने दिव्यांगजनों को कार्यक्रम की शुभकामना दी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट- कोऑर्डिनेटर सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment