उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में युवक का मोबाइल छीन कर भागे उचक्के।
गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र के घघसरा चौराहे पर कल शनिवार की शाम बाइक सवार उचक्कों ने युवक का एंड्राइड मोबाइल छीन कर भाग गए । पीड़ित मच्छेयन्द्र नाथ शर्मा ने दूसरे दिन रविवार को घघसरा पुलिस चौकी पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम अलगटपुर निवासी मच्छेयन्द्र नाथ शर्मा कल शाम के समय अपने किसी रिश्तेदार से मोबाइल पर बात कर रहे हैं । उसी समय अचानक बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल छीना कर फरार हो गए ।
पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस दी और किसी दूसरी बाइक की सहायता से कुछ दूर पीछा किया, पर वे भागने में कामयाब रहे। उक्त संदर्भ-में चौकी प्रभारी घघसरा रामानुज यादव ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। उचक्कों की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment