उत्तर-प्रदेश
कोतवाली पुलिस ने लूट के आरोप में अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गोरखपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कोतवाली, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 मय हमराह उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव व उ0नि0 शेर बहादुर यादव मय हमराह के थाना कोतवाली गोरखपुर थाना स्थानीय पर दिनांक 12.09.2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0 195/21 धारा 392 भादवि से संबंधित अभियुक्त को थाना क्षेत्र के तंरग ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
जिसमे गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का नाम अविनाश निषाद पुत्र सम्पत निषाद निवासी मंझरिया टोला चक्की थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर हाल पता चकरा अव्वल अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 21 वर्ष,विकास पुत्र जयलाल निषाद निवासी फलमण्डी उत्सव लान के पिछे थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर उम्र करीब 21 वर्ष और इनके पास से एक अदद असमानी ब्लू मल्टीमीडिया मोबाईल Redmi बरामद किया गया।और इनके ऊपर के आपराधिक मामले भी दर्ज है जिसमे 1. मु0अ0सं0 195/2021 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर 2. मु0अ0सं0 46/21 धारा 3(1)X SC ST द,ध ACT व 147,148,149,307,341,504,506 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 3. मु0अ0सं0 150/21 धारा 380 भादवि थाना राजघाट जनपद गोरखपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 कल्यान सिंह सागर थाना कोतवाली ,गोरखपुर ,उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव थाना कोतवाली, गोरखपुर,.उ0नि0 शेर बहादुर यादव थाना कोतवाली ,गोरखपुर,का0 गुड्डू राजभर थाना कोतवाली, गोरखपुर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment