स्वर्णकार समाज के अराध्य देव अजमीढ़ जी की मनाई जयंती
इंदौर,देपालपुर :- श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव श्री अजमीढ़ जी महाराज का जन्मोत्सव स्वर्णकार युवा संगठन देपालपुर द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।
सर्व प्रथम स्वर्णकार समाज के अराध्य देव महाराजा श्री अजमीढ़ देव जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित, पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गया।
युवा संगठन द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया व अजमीढ़ जी क महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसमे देपालपुर ओर आस पास के गांव सहित हातोद , गौतमपुरा , बेटमा , घाटाबिल्लोद , के स्वर्णकार समाजजन उपस्थित थे ,,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संगठन के प्रदेश प्रभारी - मुकेश सोनी इंजीनियर पचोर ,,कोषाध्यक्ष - ओम प्रकाश सोनी पांचम इन्दौर , रामभरोसे सोनी इन्दौर, प्रदेश प्रचार मंत्री - विक्की सोनी देपालपुर, इंदौर स्वर्णकार समाज के कोषाध्यक्ष योगेंद्र सोनी , सचिव राजेश सोनी , सहसचिव सुरेश सोनी , नवनीत सोनी उपस्थित थे ,,,
कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का सम्मान ,,महाआरती ,,56 भोग ,, ओर भोजन प्रसादी कर कार्यक्रम सम्पूर्ण किया गया...
इस अवसर पर स्वर्णकार युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष गोकुल सोनी , नरेंद्र सोनी , अभिषेक सोनी , देवेंद्र सोनी , अरविंद सोनी , शिवम सोनी , अंशुल सोनी , आयुष सोनी (बिट्टू ) , पंकज सोनी , शुभम सोनी , राकेश सोनी , अप्पू सोनी , दीपक सोनी सत्यम सोनी , आयुष सोनी , उत्कर्ष सोनी , शुभम सोनी , उपस्थित थे ! कार्यक्रम का संचालन विपुल सोनी ने किया आभार विक्की सोनी ने माना !
Comments
Post a Comment