×
Search
Hit enter to search or ESC to close
×
logo
Home
देश
HOME उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में सीसी रोड का सहजनवा विधायक ने किया शिल्यानस
गोरखपुर। विकास खण्ड पाली के ग्राम तिवरान में 30 अक्टूबर 2021शनिवार को सहजनवां विधायक शीतल पांडेय ने ग्रामीणों के आवागमन हेतु सीसी रोड का शिलान्यास किया । चार सौ मीटर की दूरी तय करने वाली उक्त सड़क 22 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही है । ग्रामीणों को अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि- सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य ही विकास की प्रथम सीढ़ी है । इसी सीढ़ी पर चढ़कर विकास बड़ी-बड़ी इमारतों को बनाया जा सकता है ।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सड़क की व्यवस्था,बिजली भी ग्रामीण क्षेत्रों में भी 18 से 20 घंटे बिजली मिल रही है । लोगों के लिए पीने का स्वच्छ पानी । किसानों की आय बढ़ाने के हर संभव प्रयास लगातार किए जा रहे हैं । आगे भी किए जाएंगे । शिलान्यास के अवसर पर दिलीप कुमार सैनी,हरिनाथ राज, शिवप्रताप राज,राजेश आर त्रिपाठी, डॉ प्रभाकर वर्धन राज,ध्रुपचन्द गोंड़, विकास चौधरी, रामसिंह, दुर्गा राज, देवता राज, गोपाल राज,शुभम राज, सहित कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment