*ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन द्वारा मदरसा चौराहा पर जुलूसए मोहम्मदी का खैर मकदम करते हुए और मतवाली जुलूस ए मोहम्मदी के लोगों को माला पहनाकर और ट्राफी देकर सम्मानित किया।* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 20 अक्टूबर 2021 जुलूस में आए सभी बच्चों बूढ़ों जवानों और मां बहनों को तबर्रुक के तौर पर हलवा तक्सीम करते हुए।आज ईदुल मिलादुन्नबी के मौके पर शहर के तमाम मुहल्लों के नौजवानकमेटियों ,मुतवालिओंकीहौसलाअफजाई ,आपसी भाईचारे ,मानवता की पहचान के वास्ते ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठनकेसदर, जनाब मोहम्मद रजी व मोहम्मद शहाब हुसैन ,अरशद अहमद राही , रेहान अहमद, राजू शर्मा अरशद जमाल समानी, अमरनाथ जयसवाल वतमामसदस्यइरफानअली,मोतवाली इरशाद अली उर्फ राजा द्वारा माला,मैडल,ट्रॉफी आदिदेकरतमाममुतवालीयान बसंतपुर,रहमतनगर,खोखरटोला ,रेती आदि को सम्मानित किया गया।और आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से इस तेव्हार को मनाने की अपील ,गुजारिश की गई।
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...
Comments
Post a Comment