*सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई ई-परामर्श श्रृंखला 148* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 20 अक्टूबर 2021कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुएसी.आर.सी. गोरखपुर में दिव्यांगजन मानवाधिकार तथा उनके मनोसामाजिक मुद्दे विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में बतौर मुख्य वक्ता प्रोफेसर अहमद नसीम तथाएम्सगोरखपुरकीडॉ.रिचा त्रिपाठी ने अपना विचार व्यक्त किया। अपना विचार रखते हैं वक्ता द्वय ने कहा कि सभी लोग मानव अधिकारों की बात तो करते हैं लेकिन उसमें दिव्यांग मानवअधिकार की बात बहुत कम लोग करते हैं,जबकिआजकीआवश्यकता है कि दिव्यांग मानव अधिकारों की बात हो तथा उसके लिए उचित लड़ाई लड़ी जाए तभी दिव्यांग
जनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा सकता है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के राष्ट्रीय निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंटकोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के प्रति अपनी सद्भावना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन सीआरसी गोरखपुर के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार जी ने किया। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार यादव तथा श्री रॉबिन ने कार्यक्रम में अपनासहयोग दिया। ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment