ग्राम पंचायत तकीपुरा, गिरोडा में निशुल्क दीपक वितरण।
इंदौर,देपालपुर:- ग्राम पंचायत तकीपुरा व संस्था युवा जन जागृति मंच द्वारा ग्राम पंचायत तकीपुरा के दोनों गांव तकीपुरा व गिरोडा में दीपावली के अवसर पर निशुल्क दीपक वितरण किये गए।
उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक संस्थाध्यक्ष एवं सरपंच राजेश बड़वाया ने देते हुए बताया कि दीपावली खुशियों एवम उल्हास का त्योहार है इस लिए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत के दोनों ग्राम तकीपुरा,गिरोडा के प्रत्येक घर 20 दीपक व एक शुभकामना संदेश जिसमे खुशियाली की शुभकामनाओ के साथ स्वच्छता व प्रगति की अपील की गई है।
सरपंच बड़वाया ने इससे पहले प्रत्येक घर मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा वितरण,व बिलपत्र वितरण भी कर चुके है।
आज इस अवसर पर सरपंच राजेश बड़वाया,सुरेश नागर,जितेन्द्र बड़वाय,संजय मकवाना, लखन बड़वाया,मनोहर बड़वाया,महेश बड़वाय, लखन चावड़ा,आदि साथियो द्वारा दोनो गांव के घर घर दीपक वितरण किये गए।
Comments
Post a Comment