*देपालपुर: हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंचे थाने*
*नगर में लव जिहाद का पहला केस दर्ज हुआ*
राजा देवपाल की नगरी देपालपुर में लव जिहाद की घटना का पहला प्रकरण दर्ज लव जिहाद की घटना शहर से गांव की ओर रुख कर रही है इस मामले का पहला केस देपालपुर थाने में दर्ज हुआ राजा खान पिता फकीर मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी ग्राम बकायन जिला शाजापुर हाल मुकाम अजीज पोल्ट्री फार्म देपालपुर अपराध क्रमांक 351/2012 धारा-363,366,376,376(3) भादवी.3/4 पास्को एक्ट,3 (2)(5) एससी एसटी एक्ट,3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया आरोपी को पकड़ने में देपालपुर थाना इंचार्ज मीना कर्णावत , एस आई दीपक राठौर व आरक्षक राजपाल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही । हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष ने बताया कि गौरतलब है कि लव जिहाद के मामले देश के विभिन्न बड़े शहरों में देखने में आ रहे थे लेकिन इस प्रकार का केस आंचल के किसी भी छोटे शहर में नहीं हो रहे थे लेकिन पिछले 10 दिनों में ही यह दूसरा लव जिहाद का मामला सामने आया है और छोटे छोटे से गांव में ऐसे केस देखने को मिल रहे हैं । हिन्दू जागरण मंच ने स्थानीय प्रशासन से निवेदन किया है कि इस प्रकार के मामलों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए , तथा हिन्दू जागरण मंच के द्वारा समाज में लव जिहाद की जागृति को लेकर भी कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ।
Comments
Post a Comment