उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में आशा कार्यकत्रियों के समर्थन में भरपूर सहयोग: विकास राज।
गोरखपुर। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आशा बहूएं ऑल इंडिया आशा कल्याण समिति बैनर तले ब्लाकों पर आठ दिनों से धरना दे रहीं हैं । विकासखंड पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में गुरुवार को आशा कार्यकत्रियों के बीच पहुंचकर बसपा नेता विकास राज ने अपना समर्थन दिया और कहा कि संघर्ष में हम इनके साथ हैं । आपको बता दे कि बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता विकास राज ने कहा कि- हमारी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती भी आशाओं के साथ हैं । उनकी मांगे जायज है और संवेदना से भरी हुई है । बसपा नेता विकास राज ने कहा कि-स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ आशा बहनों के हमारी पार्टी पूरी तरह से खड़ी है । सरकार द्वारा इन सभी के साथ जिस प्रकार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जनता भली प्रकार से समझ रही है । जमीन पर स्वास्थ्य सेवाओं को अपनी जान जोखिम में डालकर जन जन तक पहुंचाने का काम व आशा बहनों के अतिरिक्त कोई नहीं कर सकता है,परंतु सरकार इतने महंगाई में मात्र 2200 मानदेय देती । यह कहां का न्याय है । अपने को महिलाओं की हिमायती बताने वाली प्र्रदेश सरकार की संवेदना कहां चली गई । सम्मानित मानदेय इनका हक़ है । इनके संघर्ष में हमारी पार्टी साथ हैं ।
उक्त अवसर पर आशा कार्यकत्रियों की ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला सिंह ने कहा कि-प्रदेश के मुखिया माननीय रोगी व्यक्ति आदित्यनाथ से बिना बात किए आशा बहुएं अपने आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे । हमारी मेहनत वह हमारी आवश्यकता उनके संज्ञान तक पहुंचने चाहिए । इतनी बड़ी संख्या में संगठन से जुड़ी इस महिलाओं की भी अपनी आवश्यकता है जिस पर सरकार संवेदनहीन बनी हुई है । हमारी समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए हम सब आशा बहुओं की मांग है । ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला सिंह, अवनीश दुबे, रुकमणी देवी, सुनैना, ज्ञानमती, सरिता सिंह, मंजू, ममता, मनोरमा, श्यामा, रेशमा, सरोज, विंध्यवासिनी, अनारकली, प्रभादेवी गुंजा देवी, इंद्रेश, कुमारी, माधुरी, दीपमाला, अनूप कुमारी समेत कई लोग मौजूद रहे। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment