*सीआरसी गोरखपुर में दिव्यांगजनों हेतु शुरू हुआ चारदिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 25 अक्टूबर 2021सी.आर.सी. गोरखपुर में आज दिनांक 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले दिव्यांग जनों हेतु चार दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जनपद गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में दीपशिखा शर्मा प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर की व्यावसायिक अनुदेशक श्रीमती संध्या सिंह भी मौजूद रहेंगी। सीआरसी की व्यवसायिक अनुदेशक श्रीमती संध्या सिंह ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांग जनों को थैला सिलाई तथा मास्क बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगातथादिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए उत्पाद को बाजार में बेचा जाएगा। जिससे उनका हुनर समाज के सामने आएगा। इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से 100 से ज्यादा दिव्यांगजनों को प्रशिक्षित करने की योजना है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में संपन्न हो रहा है। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार जी ने शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment