उत्तरप्रदेश
अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण एवं विक्री के आरोप में अभियुक्त गिरफ़्तार।
गोरखपुर। जनपद में अवैध कच्ची शराब निष्कर्षण व विक्री पर पूर्णरूप से अंकुश लगाये जाने हेतु आपरेशन डर्टी वाटर के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व पुलिस उपाधीक्षक गोला के कुशल मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 विनय कुमार मिश्रा, उ0नि0 रामजी गुप्ता हमराह का0 विपिन यादव, का0 अमरनाथ यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर नरगड़ाजंगा सिंह दियरा क्षेत्र में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब का निष्कर्षण करते समय एक अभियुक्त बबलू निषाद पुत्र सुदामा निषाद निवासी ग्राम रापतपुर थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब कुल 20 लीटर, नौसादर 01 KG व यूरिया 510 ग्राम, शराब बनाने के उपकरण 4 स्टील ड्रम, दो एल्यूमिनियम का पतिला आदि के साथ दिनांक 28.10.2021 समय 22.25 PM बजे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना बेलघाट पर यथा मु0अ0सं0 167/2021 धारा 60/63 EX ACT व 272 IPC थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर पंजीकृत किया गया। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment