*बीडीओ गगहा ने जल जमाव क्षेत्रों का किया स्थल निरीक्षण*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर27 अक्टूबर 2021 विकास खण्ड गगहा के बीडीओ सत्य प्रकाश सिंह ने वुद्धवार को ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायत जमीन भिटी,जमीन लहरपुर, मामखोर,खचइचखोर एवं पजुपार के जल भराव वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और लोगो से संवाद कर समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया। ब्लॉक के सुनील, अवर अभियंता सचिव कैलाश चौरसिया एवं टीए अरविंद चौधरी तथा सभी ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment