×
Search
Hit enter to search or ESC to close
×
logo
Home
देश
HOME उत्तरप्रदेश
अवैध कच्ची शराब बिक्री में संलिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजघाट की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमरुद बाग चकरा दोयम से दो नफर अभियुक्तगण 1. महेन्द्र निषाद पुत्र रामदवन निषाद निवासी कठउर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर हाल मुकाम अमरुद बाग चकरा दोयम थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया जिनके के पास से लगभग 30 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब व 600 ग्राम यूरिया व 550 ग्राम नौसादर व 2. रामू निषाद पुत्र स्व0 रामदवन निवासी कठउर थाना खोराबार जनपद गोरखपुर के पास से 50 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व 350 ग्राम यूरिया व 450 ग्राम नौसादर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना राजघाट गोरखपुर पर मु0अ0सं0 277/2021 व 278/2021 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही । रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment