उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में चाकू से हत्या के प्रयास में अभियुक्त गिरफ्तार।
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के नेतृत्व में, 18/10/2021 को ग्राम जंगल सिकरी में घटित घटना में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 थाना खोराबार व उनकी टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में दिनांक 20/10/2021 को मुखबिरी सूचना पर सिक्टौर चौराहे से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछते हुए जामा तलाश ली गयी तो अपना नाम विकास राजभर पुत्र राजन राजभर निवासी खोराबार मदरहवा टोला थाना खोराबार जनपद गोरखपुर बताया तथा जामा तलाशी से इसके पहने हुये पैन्ट के बायी जेब से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू रक्त रंजीत बरामद हुआ । चाकू रखने के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि इसी चाकू से मैने लवली नाम की लड़की के गले पर प्रहार किया था इसको नदी मे फेकने के लिये जा रहा था । विकास राजभर उपरोक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 459/2021 धारा 307, 324, 504 भादवि व 4 / 25 आर्म्स एक्ट का अभियुक्त है जिसे अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 12.10 बजे पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment