उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में गंदे पानी में सड़न व गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल।
गोरखपुर (घघसरा) | पाली क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर उर्फ गाहीं की लगभग आधी आबादी इस समय भी नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।लोग अपने घरों के सामने गड्ढा खोदकर नाबदान का गंदा पानी एकत्रित कर रहे हैं। गंदे पानी में सड़न व गन्दगी से दुर्गन्ध के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है।इतना ही नहीं गाँव के प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री से लेकर सड़क तक गंदा पानी फैला हुआ है विद्यालय पर कैम्प भी लगा था लेकिन जिम्मेदार सब जान बूझकर भी मूकदर्शक बने हुए हैं।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना ने बताया कि इस समस्या को ग्राम सचिव व खण्ड विकास अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया।
वहीं गांव वालों का कहना है कि आजादी के 70 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन हम लोग आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।इस बावत बी डी ओ पाली डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा ने कहा कि एक बार हमें इसकी सूचना मिली थी।हम ए डी ओ पंचायत को भेजकर दिखवा लेंगें और उनका समाधान किया जायेगा।
Comments
Post a Comment