उत्तरप्रदेश
राजकीय कृषि बीज गोदाम पर लाभार्थी किसानों में वितरित हुआ निःशुल्क किट।
गोरखपुर। तहसील क्षेत्र सहजनवा विकासखंड पिपरौली में किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को सरकार की तरफ से निःशुल्क सरसो और मसूर के मिनी किट का वितरआपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा तिलहन उत्पादन को बढ़ाया देने के लिए इस कीट का वितरण किया गया है जिस किसान को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है वही इस निःशुल्क योजना का लाभ ले सकता है। जानकारी के अनुसार एक एकड़ जमीन वालो को दो किलो सरसो का पैकेट दिया गया है।
पिपरौली के राजकीय कृषि बीज गोदाम पर लाभार्थी किसानों को सरसों एवं मसूर का मिनी किट का वितरण अपर जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि रमेश द्विवेदी के द्वारा किया गया इसके साथ साथ किसानों को बीज उपचार हेतु ट्राइकोडरमा भी उपलब्ध कराया गया । इस योजना का लाभ करीब 31 किसानों को दिया जो उत्तरी कोलिया,बनौड़ा, अमटौरा, नगवा के किसान थे।किसानों में राजेंद्र सिंह,नरेंद्र सिंह,श्रीराम,रामकरन, रामनेवास, राजाराम सिंह,विश्वनाथ, अंकित आदि किसान मौजूद रहे। इस वितरण के समय प्राविधिक सहायक शैलेंद्र यादव शैलेश अजय गौतम बलवंत यादव अवनीश कुमार उपाध्याय एवं भंडार प्रभारी अनूप शुक्ला कामदार राम अशीष शर्मा मौबजूद रहे।
Comments
Post a Comment