उत्तरप्रदेश
पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप मे अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।
सहजनवा गोरखपुर। जनपद गोरखपुर मे अपराध एवं अपराधियो पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सहजनवा प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 सुशील कुमार सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के तलाश वांछित मे क्षेत्र मे मामूर था कि मुखबिर की सूचना पर सेठी ढाबा के पास पहुचां तो दहेज की मांग को लेकर मृतका छोटी पत्नी राम सन्दुर निवासी ग्राम भीटीरावत टोला चकिया थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को फांसी लगा कर मार डालने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 342/2021 धारा 498ए/304बी भादि0 व ¾ डीपीएक्ट में नामजद अभियुक्तगण – 1. राहुल त्रिपाठी पुत्र रामसुन्दर त्रिपाठी 2. रामसुन्दर त्रिपाठी पुत्र स्व0 हरिहर प्रसाद त्रिपाठी 3. सीमा देवी उर्फ छोटी देवी पत्नी रामसुन्दर त्रिपाठी निवासी गण भीटीरावत चकिया थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 21.10.2021 समय 6.45 बजे सुबह ग्राम चकिया टोला में स्थित सेठी ढाबा के पास से गिरफ्तार किये गये है । जिसे माननीय न्यायालय पेशी हेतु भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली टीम,प्र0नि0 प्रदीप शर्मा ,उ0नि0 सुशील कुमार सिंह ,का0 अंकित दूबे ,का0 अनिल कुमार यादव,का0 इन्द्रजीत यादव,का0 मनोज कुमार,म0का0 ऋषिजा पाण्डेय, म0का0 रोली सिंह मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment