उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में आरएफसी के आश्वासन के बाद कोटेदारों और क्षेत्र के किसानो में खुशी।
गोरखपुर। पाली ब्लाक के मिनवा में स्थित विपणन गोदाम को लेकर चल रही रस्साकशी का अवरोध अब समाप्त हो चुका है।आरफसी के आश्वासन के बाद ब्लाक पाली के कोटेदार और क्षेत्र के किसान सन्तुष्ट है। तहसील कोटेदार संघ अध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने कहा कि मिनवा में स्थित विपणन गोदाम सुविधा की दृष्टि सर्वोत्तम है। सड़क से सटे गोदाम होने से कोटेदारों को खाद्यान्न ले जाने में आसानी रहती है। यहां से गोदाम स्थान्तरण करने से कोटेदारों के सामने की तरह की समस्या आ जाती। आरफसी के आश्वासन के बाद समस्या करीब दूर हो चुका है।
पाली ब्लाक कोटेदार संघ अध्यक्ष हरि मंगल यादव ने कहा कि कुछ राजनैतिक चाटुकार मिनवा में स्थित विपणन गोदाम को हटाना चाहते है। जिससे वह अपनी रोटी सेक सके। पूरे ब्लाक के कोटेदार एकजुट है। किसी के दबाव में गोदाम नही हटेगा। इस मुद्दे को लेकर पाली ब्लाक संघ के कोटेदार सीएम से लेकर अधिकारियों तक दरवाजा खटखटाने के लिए हमेशा तैयार है। कोटेदार विन्द्रावन यादव ने कहा कि विपणन गोदाम हटाने का जो प्रयास चाटुकार कर रहे है। उनके मंसूबे कभी सफल नही होंगे। जिसके लिए कोटेदारों को कोई भी लड़ाई करनी पड़े हम सभी तैयार है।
किसान रधुवीर सिंह ने कहा कि मिनवा स्थित विपणन गोदाम पर किसान अपनी फसल को आसानी से लेकर आ जाते है। मुख्य सड़क होने से फसल लदे वाहन लाने में आसानी रहती है। गोदाम यहां से हटाया जाएगा तो क्षेत्र के किसान सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। किसान राम प्रसाद चौरसिया ने कहा कि सुविधा की दृष्टि से मिनवा स्थित गोदाम सर्वोत्तम है यहां अनेक तरह की सुविधाए राष्ट्रीयकृत बैंक, सड़क, सहित अन्य सुविधाएं आसानी से मिल जाती है। यहां पहुचने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या नही होती है। अन्य स्थान पर गोदाम स्थानांतरण होने से किसानो के सामने अनेक तरह की समस्या आयेगी। और काफी भागदौड़ भी करनी पड़ेगी। इस बावत आरफसी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि जांच में किसी तरह की कमी नही पायी गयी है। गोदाम हटाने का सवाल ही नही होता है।
Comments
Post a Comment