*जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने मनाया दीपावली नाइट्स।* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 27 अक्टूबर 2021जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन के तत्वाधान में दीपावली के त्यौहार पर एक पारिवारिक डांडिया महोत्सव का आयोजन स्थानीयदरॉयल ऑर्चिड बरगदवा में किया गया, इस सुहानी शाम में डांडिया के कार्यक्रम के बीच सभी सदस्यों ने परिवारसहित कार्यक्रम का लज़ीज़ व्यंजनों के साथ लुफ्त उठाया।
अध्याय अध्यक्ष जेसी संकेत अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके बाद गणेश वंदना से कार्यक्रम का शानदार आगाजहुआ। तत्पश्चात जेसी सदस्यों ने डांडिया खेल कर दीपों के उत्सव दीपावली का महोत्सव मनाया ।जेसीरेट चेयरपर्सन जेसीरेट आकांक्षा मोदी ने बताया कि इस बार सभी सदस्यों के द्वारा दीपावली का त्यौहार धूमधाम से डांडिया के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में बेस्ट डाँडिया स्टिक ,डाँडिया किंग ,डाँडिया क्वीन, डाँडिया कपल सहित अनेक कम्पटीशन भी रखे गए थे ।कार्यक्रम संयोजक जेसी किशन अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव,अभिषेक अग्रवाल ,अमित गोयल, तरुण जालान, जेसीरेट स्मिता बरनवाल ,रुचिता जगनानी, शालू जायसवाल, वर्षा अग्रवाल, प्रियंवदा श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत मे अध्याय सचिव जेसी आयुष गर्ग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरवजालान, मयंक मित्तल,नितेशपोद्दार,विवेक अग्रवाल,हिमांशुअग्रवाल,आर्पित अग्रवाल,आदित्य रूंगटा,सौरभ अग्रवाल, मोहित मित्तल, इत्यदि ने विशेष सहयोग दिया।
Comments
Post a Comment