*नागरिक सुरक्षा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर27 अक्टूबर 2021 नागरिक सुरक्षा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण वुद्धवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रारंभ हुआ। नागरिक सुरक्षा के सहायकउपनियंत्रक बनवारी लाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को एक दिन फायर माकड्रील भी कराया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण मे फर्स्ट ऐड,फायर,तथाआपात कालीन स्थिति से निपटने के छोटे छोटे तरीके बताए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षु वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश के अनुभवों से लाभान्वित होंगे। डिविजनल वार्डेन राजेश चन्द्र चौधरी ने सभी वार्डनों से इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने की अपील की है। इस मौके पर आइसीओ संजय श्रीवास्तव, पोस्ट वार्डेन जीएन-3 सुभाष मणि त्रिपाठी एवं जीएन-2 अमरनाथ जायसवाल भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment