उत्तरप्रदेश
स्वास्थ्य कर्मियों को भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित ।
सहजनवा गोरखपुर। पाली क्षेत्र के ठर्रापार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सभी कर्मचारियों को अंग वस्त्र और फूल मालाओं से तथा महिला कर्मचारी को साल भेंट कर भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर ने 21 अक्टूबर 2021 बृहस्पतिवार को सम्मानित किया। स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश का हर नागरिक कोरोना जैसी महामारी से निपटने में सक्षम हो गया है। जिसका श्रेय स्वास्थ्य टीम को मिलना ही चाहिए चूंकि पाली क्षेत्र में अबतक लगभग एक लाख लोगों को कोविड 19 के टीकाकरण हो गया है ।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सीपी मिश्रा ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाता है और उसके कार्यशैली को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान मिलने पर आगे और भी बेहतरीन कार्य करने की हृदय में उमंग पैदा होने लगते हैं। सम्मानित होने वालों में डा. सीपी मिश्रा, डॉ.शुभम कुमार, डॉ.राजन यादव, डॉ,राजन यादव, डॉ. कुणाल श्रीवास्तव, डॉ.प्रभाकर वर्धन राज, डॉ.अभिमन्यु पाठक, अंजनी कुमार, इरशाद अली,धर्मदेव,जखरूल्ला, कुसुम लता, संगीता शर्मा,रिंका, मिथिलेश सिंह, सरिता याद, चांदनी यादव,नेहा पाण्डेय, कविता सहित सभी लोग शामिल हैं।
Comments
Post a Comment