शहीद समरस्ता मिशन
इंदौर, देपालपुर :-1857 की क्रांति के अमर शहीद भागीरथ जी सिलावट की 165 वी पुण्यतिथि शहीद समरसता मिशन द्वारा प्रातिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनाई गई
अमर शहीद भागीरथ जी सिलावट की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम किया गया
मिशन के सदस्यों ने बताया कि लगातार पांच वर्षों से भागीरथ जी के बलिदान दिवस पर शहीद समरसता मिशन द्वारा भागीरथ भूमि गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे शहीद परिजनों के पैर गंगाजल द्वारा धोकर एवम उन्हें सम्मानित कर बलिदान दिवस मनाया जाता है
पूर्व में बेटमा ( पिरपीपल्या ) ग्राम के 1992 में श्री मोहनलाल जी सुनेर देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी , शहीद समरसता मिशन के संयोजक मोहन नारायण जी को उनके परिवार की स्थिति के बारे में पता चला तो वे मिशन के सदस्यों के साथ गांव पिरपीपल्या पहुचे और देखा कि गारे की कच्ची दिवारो से उनका घर बना हुआ है , तो तुरंत उन्होंने वन चेक - वन साइन मिशन प्रारम्भ किया और समाज से करीब 11 लाख रुपये एकत्रित कर एक अच्छा घर बनवाकर शहीद की वीरांगना राजुबाई को रक्षाबन्धन के दिन मिशन के संयोजक मोहन नारायण जी एवम सदस्यों ने राखी बंधवाकर भेंट किया , ओर पिछले वर्ष शहीद के गांव के बेटमा - अहमदाबाद हाइवे पर शहीद की प्रतिमा ( राष्ट्रशक्ति स्थल ) के नाम से स्थापित की ...
आजादी के बाद से अब तक शहीद हुए लगभग 36000 से अधिक शहीदों के परिवार को सरकार द्वारा 1 करोड़ की राशि प्रदान की जाने का संकल्प लेकर मिशन के सदस्य कार्य कर रहे हैं
इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में शहीद भागीरथ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन कर मनाया गया
जिसमे नगर के वरिष्ठजनों एवम युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
Comments
Post a Comment