उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आशा संगिनियों ने किया प्रदर्शन।
गोरखपुर। आशा संगिनियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सहजनवा, पिपरौली,पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि आशा संगिनियों को नियमित वेतन और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।ईपीएफ,ईएसआईसी का लाभ दिया जाय।आयुष्मान भारत कार्ड का स्वास्थ्य लाभ मिले।जिन आशा की कोविड से मौत हुई है उनके स्वजन 50 लाख का आर्थिक मदद दिया जाय। श्रम योगी मानधन बंधन हटाया जाय।आशाओं को एएनएम की तरह प्रशिक्षण दिया जाय।
बीमा जारी कर प्रमाण दिया जाय।प्रोत्साहन राशि जिस मद से दी जा रही है उसका गाइड लाइन जारी किया जाय।प्रोत्साहन राशि मे बढोत्तरी किया जाय।एएनएम से प्रमाणव रूटीन एक्टिविटी चार हजार किया जाय।दैनिक भत्ता चार हजार व प्रसव टीकाकरण की राशि बढाया जाय। प्रदर्शन करने वालो में पाली ब्लाक उर्मिला सिंह,पिपरौली ब्लाक अध्यक्ष कौशिल्या देवी,सहजनवा ब्लाक अध्यक्ष गीता देवी,इंदु,पूनम,शकुंतला,उर्मिला कालिंदी,सुनीता मनीषा सहित अनेक आशा संगिनी मौजूद थी।
Comments
Post a Comment