Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम दर्जी कराड़िया में गनी भाई जी के परिवार के चालीसा में सम्मिलित हुआ।

DlightNews

*सेफ सोसाइटी संस्था द्वारा जटाशंकर गुरुद्वारा धर्मशाला कन्वर्जेंस कैम्प का आयोजन किया गया।* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।  कैम्प में मुख्य अतिथि समाज सेविका सुधा मोदी जी रही। इस कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर -  बृजेश चतुर्वेदी , ने बताया कि सेफ सोसाइटी विगत 16 वर्षों से बाल संरक्षण ,महिला सशक्तिकरण , जीविकोपार्जन , लैंगिक समानता एवं स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर कई कार्यक्रम करवाती रहती है ।इसके साथ ही मानव तस्करी की रोकथाम के लिए भी कार्य कर रहीं हैं, साथ रक्तदान कैंप लगाकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है ।ऑर्गेनिकलीफ  किसानों का संगठन पर काम कर रही है।   गुजराती स्लम के बेनेफिशरी को सरकारी योजनाओं  आधार कार्ड , फैमिली कार्ड , आयुष्मान कार्ड ,  ईश्रम कार्ड , आय प्रमाण पत्र  आदि से जोड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में   सुधा मोदी जी           समाज सेविका  का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ ।  और उन्होंने ये आश्वासन भी दिया कि आगे भी इस कार्य को पूर्ण रूप से करते रहें...

DlightNews

*भारतीय गौरव साहित्यक सांस्कृतिक संस्थान गोरखपुर एवं काव्यात्मक आभूषण अभिव्यक्ति मंच में हस्तियां हुई सम्मानित* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।बड़हलगंज भारतीय गौरव संस्थान के द्वारा किया गया यह छठवां कार्यक्रम हैः इससे पूर्व में भारतीय गौरव साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थान संस्थापक संजय निराला अध्यक्ष सरिता सिंह के कर कमलों से लगभग विभिन्न कार्यक्रम में 55 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है। संस्था द्वारा आयोजित सरोजनी नायडू सम्मान ने कार्यक्रम में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभूतियों व हस्तियों को सम्मानित किया गया। लखनऊ प्रेस क्लब में सरोजनी नायडू सम्मान हुआ संपन्न 26 फरवरी को पदम श्री माननीय विद्याबिंदु जी की अध्यक्षता अलका गुप्ता प्रियदर्शनी और डॉ.सरिता सिंह गोरखपुर के संयुक्त प्रयासों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ पद्मश्री  विधा बिंदु जी , डॉ शोभा दीक्षित भावना ,  अतिथिकेरूप में गोरखपुर से गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ  ,  कार्यक्रम में मुख्य रूप से मालवा प्रांत हेमलत...

DlightNews

*युवा जनकल्याण समिति को मिला उत्कृष्ठ समाजसेवी संस्था सम्मान,संयोजक निखिल गुप्ता ने प्राप्त किया प्रमाण पत्र*  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर  ।अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाईटी द्वारा 27 फरवरी एनजीओ डे के उपलक्ष्य मे सम्मान समारोह का रायगंज दक्षिणी गोरखपुर मे आयोजन किया गया।इस दौरान गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा निर्मित प्रख्यात संस्था युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर को उत्कृष्ठ संस्था सम्मान प्रदान किया गया।इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी जी,विशिष्ट अतिथि जटाशंकर गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह जी रहे तथा संचालन सोसाईटी के सचिव अफरोज अहमद ने किया। युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय जी के वाराणसी किसी कार्यक्रम मे अत्यधिक व्यस्तता के कारणवस मुख्य अतिथियों द्वारा संस्था का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो संस्था संयोजक निखिल कुमार गुप्ता द्वारा प्राप्त किया गया।सम्मान प्राप्त कर संयोजक निखिल गुप्ता ने कहा कि संस्था द्वारा जनहितार्थ कार्य व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय जी के कुशल न...

DlightNews

सभी साथी सदर आमंत्रित हे आइये हम भी किसी के काम आये रक्त दान करे और किसिकी जान बचाये।

DlightNews

बरेली के थाना किला के मोहल्ला बमनपुरी में होली के अवसर पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध रामलीला के सम्बन्ध में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरेली शहर के पुलिस अधीक्षक  Shree Rahul Bhati  I P S, ने आज रामलीला कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक मीटिंग आपने कार्यालय में आहूत की।  मीटिंग में बताया गया कि कल दिनाक 28फरवरी 2023 से रामलीला का पताका/ध्वजारोहड़ दोपहर दो बजे से बमनपुरी स्थित नरसिंह जी के मन्दिर से पूजन के बाद प्रारम्भ होगा। मीटिंग में एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राकेश गुप्ता, ACM ll , CO City ll सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, किला,प्रेमनगर भी मौजूद थे। जबकि कमेटी के श्री सर्वेश रस्तोगी, श्री राजू मिश्रा, श्री विशाल मेहरोत्रा, श्री विवेक शर्मा, श्री गौरव सक्सेना, श्री राज कुमार गुप्ता के अलावा दरगाहो से हाजी जावेद ,मो कासिम नियाजी सहित वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी जनार्दन आचार्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

DlightNews

भाईचारा महोत्सव में बांग्लादेशी कलाकारों ने नाटक  के माध्यम से दिया गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने का संदेश बरेली। ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल एजुकेशनल, मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी व महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री गंगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान को समर्पित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय भाईचारा महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैंपस के सभागार में संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेद प्रचार मंडल के अध्यक्ष डॉ स्वेतकेतु शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष अनुपम कपूर, संरक्षक डॉ डी सी शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद पागरानी, डॉ महेन्द्र सिंह वासु, पंकज अग्रवाल, गुलशन आनंद, योगेश पटेल, अनिल अग्रवाल, सुधीर कुमार सिंह ने मां गंगा एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। युवा कलाकार मेघा सक्सेना ने मां सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत से शुरुआत की। टैगोर पब्लिक स्कूल की तरफ से कौमी एकता गीत एवं तराना की प्रस्तुति हुई, ए...

DlightNews

*इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील - प्रमोद पासवान*  इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जमशेदपुर जिला कार्यालय का हुआ उद्धाटन। *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जमशेदपुर जिला कार्यालय का उद्धघाटन समारोह आदर्श अब्दुल रहीम कांपलेक्स साकची, जमशेदपुर में किया गया। जिसमें शहर के सभी गणमान्य उपस्थित हुए। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के दिशा निर्देश से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें अतिथि के तौर पर युवा नेता कुणाल साडंगी एवं विशेष अतिथि के रूप में भोजपुरी गायक सौरभ धवन शामिल हुए। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पासवान, महासचिव देवानंद सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग मधु सिन्हा, रांची जिला अध्यक्ष सौरभ राय एवं पिंटू जी शामिल हुए। साथ ही शहर के सम्मानित गणमान्य में अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष साकिर खान, कपाली वार्ड पार्षद इरफान खान, हिंद आईटीआई के चेयरमैन एवं मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर ताहिर हुसैन, फैजल खान, घरों से जहरीले सांप को पकड़ने वाले शुभम मल्लि...

DlightNews

*संयुक्त क्रान्तिकारी पत्रकार मोर्चा की पहली बैठक में कलमकारों ने भरी हुंकार* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*     गोरखपुर। अपने गठन के बाद संयुक्त क्रांतिकारी पत्रकार मोर्चा की पहली सफल बैठक में इससे जुड़े पत्रकारों ने एकता की हुंकार भरी और पत्रकारों के सभी संगठनों से एक मंच पर आने की रजामन्दी जाहिर की।      बैठक को "मुख्य अतिथि" पद से सम्बोधित करते हुए संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने कहा कि हम सभी की एकजुटता से संगठन अपने लक्ष्य को हासिल करता आ रहा है। "विशिष्ट अतिथि" पद से अपने सम्बोधन में मोर्चा के प्रान्तीय अध्यक्ष व "तीसरी आँख एक्सप्रेस" के सम्पादक तथा ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  उमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के उत्पीड़नों की बाढ़ सी आ गई है। हम इसका मुकाबला एकजुट होकर ही कर सकते हैं। बैठक का सफल संचालन करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार व भारतीय अपना समाज पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि हमारी बात तभी सुनी जाएगी जब हम सभी एकजुट होकर बड़ी ताकत के रू...

DlightNews

*वर्ल्ड एनजीओ डे पर अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने संगोष्ठी एवं सम्मान समरोह का किया आयोजन।* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर, ।अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में हाजी वजीर वेलफेयर फाउंडेशन हॉल में  वर्ल्ड एनजीओ डे पर संगोष्ठी एवं सम्मान समरोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका सुधा मोदी विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह,लिटिल फ्लावर पालीटेक्निक के प्रबंधक फादर राॅय मैथ्यू ,इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ,बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र बौद्ध  उपस्थित रहे।     सम्मान समारोह की आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव अफरोज अहमद ने अतिथियों एवं समाजसेवियों को वर्ल्ड एनजीओ डे की बधाई देते हुए कहा कि समाज में अच्छा काम करने वाले कर्मयोगियो, समाजसेवी संगठन, स्वयं सहायता समूहों जो निस्वार्थ भाव से देश एवं समाज की सेवा कर रहें हैं संस्था उन्हें सम्मानित कर गौरवान्वित महसुस कर रही है।मुख्य अतिथि स...

DlightNews

*ग्राम पाल कांकरिया में चल रही भागवत कथा में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया* मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्रीमद् भागवत कथा आयोजक विजय राठौड़ बंटी भैया ने बताया कि विधानसभा सांवेर के ग्राम पाल कांकरिया में सुश्री अर्चना शर्मा जी मुखारविंद से चल रही भागवत कथा में आज कृष्ण जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया कथा  ने बताया कि आज कथा में दीदी ने बताया कि गौ सेवा से बड़ी  कोई सेवा नहीं , गाय पालो कुत्ते मत पालो कथा  में पाल काकरिया के आसपास के हजारों  भक्तजन शामिल हो रहे हैं   आज आरती में मुख्य रूप से   करणी सेना जिला अध्यक्ष ठाकुर ऋषि राज सिंह सिसोदिया जी एवं वार्ड 35 के पूर्व पार्षद सुभाष सोलंकी जी आरती में शामिल हुए

DlightNews

आज दिनांक 27 फरवरी सोमवार को भोपाल में बाबूलाल बंजारा जी को शपथ विधि दिलाई बाबूलाल बंजारा राज्य मंत्री बने उनका जोरदार स्वागत हुआ स्वागत करता बंजारा मजदूर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ नेशनल मिनिस्टर शंकर पवार जी👍👌🙏💐

DlightNews

आज श्री कृष्ण स्टेसनरी कन्नोद कृष्ण गोपाल जी शर्मा के द्वार वार्ड क्रमांक 1 में स्थित एकीकृत शाला क्रमांक 1 कन्नौद में स्मार्ट टीवी भेंट की गई।। शासकीय स्कूलों में जनभागीदारी की यह पहल वाकई में सराहनीय हैरूपेश जी शर्मा और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता उपस्थि रहे जय भाजपा विजय भाजपा लक्ष्य एक ही विकास

DlightNews

*नारी शक्ति की प्रेरणा स्रोत थी कैलाशवती देवी: विरेन्द्र कुमार* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार की प्रथम महिला विधायिका स्व० कैलाशवती देवी की 36वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव खोपापार में बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार की प्रथम महिला विधायिका स्व० कैलाशवती देवी के पुण्यतिथि के अवसर पर वीरेन्द्र कुमार सेनि आई.जी.ने चित्र पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण किए।इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि स्व० कैलाशवती देवी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र की प्रथम महिला विधायिका के साथ नारी शक्ति की प्रतीक थी। उन्होंने देशहित में जो त्याग व बलिदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने हमेशा जाति पात से ऊपर उठकर क्षेत्र व देश के लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद किया। स्व. कैलाशवती ने 1957 में कांग्रेस पार्टी से विधायिका रहने के बावजूद उनका जीवन हमेशा साधारण रहा। कैलाशवती देवी के पति पं० र...

DlightNews

*पत्रकार हितों की रक्षा के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संकल्पित है - सेराज अहमद कुरैशी*  पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर खबरें प्रकाशित करें - काशीनाथ सिंह  पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर मंडल के महराजगंज । पंचायत परतावल सेंट थॉमस जूनियर हाईस्कूल में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज इकाई के तत्वावधान में  बैठक एवं पत्रकार सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, विशिष्ट अतिथि काशीनाथ सिंह पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं अनूप श्रीवास्तव जिला संरक्षक रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामचन्द्र रावत व संचालन जिला महासचिव नवनीत त्रिपाठी ने किया । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक एवं पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि संगठन पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए कृत संकल्पित है। पत्रकारों की हर समस्या को उठाने के लिए संगठन सदैव ततपरता से कार्य करता आ रहा है। विशिष्ट अतिथि काशीनाथ सिंह न...

DlightNews

*समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता खरभान यादव के पिता स्वर्गीय तीरथ यादव तथा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बदरुद्दीन खान के निधन पर जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित पार्टी नेताओं ने शोक ब्यक्त किया।* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता खरभान यादव के पिता स्वर्गीय तीरथ यादव (103) के निधन पर तथा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बदरुद्दीन खान (82)के निधन पर पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित पार्टी नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है शोक व्यक्त करने वालों में निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, डॉ मोहसिन खान, प्रहलाद यादव, अखिलेश यादव, मिर्जा कादिर बेग, संजय पहलवान, राघवेंद्र तिवारी, राजू, मैंना भाई, सत्येंद्र गुप्ता, जयराम यादव, अवध नारायण यादव, ओपी यादव, तौफीक अहमद, मुन्नू रामप्रसाद शर्मा, मुख्तार अहमद, भोला यादव, दिनेश यादव ,छोटे लाल राजभर ,घनानंद यादव, जय नाथ यादव, फूलचंद विश्वकर्मा, स्वामी प्रसाद यादव, महेंद्र कुमार, भीम यादव, नागेंद्र यादव, विंध्याचल यादव, आदि ने शोक व्यक्त किया है।

DlightNews

*हिमोफीलीया पीड़ित मरीजों की सेवा मे आगे आये हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाईटी के पदाधिकारी* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर 26 फरवरी2023  को हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी व इंटास फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे हीमोफीलिया सोसाइटी के कार्यालय राप्ती नगर फेज 4 में हीमोफीलिया पीड़ित मरीजों के इलाज कि डाक्टर के द्वारा परामर्श व निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन सोसाइटी अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने किया।इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय जी व विशिष्ठ अतिथि डा. प्रशांत शर्मा जी रहे । अतिथि के रुप में समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता, हिमांशु दूबे, शिव सहाय श्रीवास्तव, हरिओम मल्ल रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि कुलदीप पाण्डेय जी व उपस्थित अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया मुख्यअतिथि कुलदीप पाण्डेय ने हीमोफीलिया के मरीजों का हर सम्भव सहयोग करने कि बात कहे तथा अपने संगठन युवा जनकल्याण समिति को भी इस अभियान मे कदम से कदम मिलाकर चलने का आस्वासन दिये।परामर्श कैम्प कार्यक्रम के दौरान हीमोफी...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के के ग्राम पाल कांकरिया में विजय राठौर बंटी भैया द्वारा आयोजित विशाल श्रीमद्भागवत कथा के आज के छायाचित्र

DlightNews

परम स्नेही जन सादर प्रणाम भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार आगामी नगर निगम चुनाव संबंध में कल दिनांक 26 फरवरी 2023 को मेरे निवास स्थान पर आहूत बैठक में आकर परम आदरणीय श्री संतोष गंगवार जी परम आदरणीय श्री कुल मोहन अरोड़ा जी श्री अनिल एडवोकेट जी श्री गुलशन आनंद जी श्री दुर्विजय सिंह शाक्य जी श्री रवि रस्तोगी जी श्री अधीर सक्सेना जी स्थानीय निकाय संयोजक एवं श्रीमती शीतल गुलाटी जी श्री विक्रम शर्मा जी एवं वार्ड 23 के प्रबुद्ध जनों के विचारों को अंगीकार किया और आगामी नगर निगम चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के संबंध में समस्त वक्ताओं के बड़े धैर्य पूर्वक संबोधन के लिए सुनकर मेरे एक निवेदन पर आकर बैठक में सहभागिता की और पार्टी की रीति नीति का अनुसरण करते हुए बहुत ही शालीनता के साथ पूरी बैठक संपन्न करवाई साथ ही साथ मैंने जब जब आप सब से निवेदन किया है मेरे प्रत्येक निवेदन को स्वीकार करते हुए प्रत्येक बैठक में आकर समय दिया है अपने अन्य कार्य लंबित किए जिनको आपने बैठक समाप्ति के उपरांत अपनी व्यवस्था के अनुरूप सुचारू किए इस सब के लिए आप सब उपस्थित मानव आबू बुजुर्गों और मातृशक्ति युवा ...

DlightNews

रिपोर्टर -दिलशाद अहमद, गोरखपुर *नारी शक्ति की प्रेरणा स्रोत थी कैलाशवती देवी: विरेन्द्र कुमार* स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार की प्रथम महिला विधायिका स्व० कैलाशवती देवी की 36वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव खोपापार में बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार की प्रथम महिला विधायिका स्व० कैलाशवती देवी के पुण्यतिथि के अवसर पर वीरेन्द्र कुमार सेनि आई.जी.ने चित्र पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण किए।इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि स्व० कैलाशवती देवी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र की प्रथम महिला विधायिका के साथ नारी शक्ति की प्रतीक थी। उन्होंने देशहित में जो त्याग व बलिदान दिया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने हमेशा जाति पात से ऊपर उठकर क्षेत्र व देश के लोगों के न्याय की लड़ाई लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद किया। स्व. कैलाशवती ने 1957 में कांग्रेस पार्टी से विधायिका रहने के बावजूद उनका जीवन हमेशा साधारण रहा। कैलाशवती देवी के पति पं० रामबली...

DlightNews

*प्रेस नोट* आज भारतीय जनता युवा मोर्चा अल्मोड़ा जिले के जिला अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी द्वारा नकल विरोधी कानून पारित करने पर धन्यवाद बाईक रैली व गोष्ठी का आयोजन  किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवामोर्चा जिला अध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी ने की और कहा कि वह माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री मंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी युवाओं की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने युवाओं के दुख दर्द को समझा और प्रदेश में सशक्त नकल विरोध कानून पारित करने का कार्य किया। प्रदेश मंत्री रोहित ओझा जी ने कहा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री की साफ नियत स्वच्छ छवि से ही यह सम्भव हुआ है कि उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून पास हुआ है। प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा जी ने कहां कि प्रदेश सरकार हमेशा से युवाओं के साथ है। उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य को सवारने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। और इस कानून का कड़ाई से पालन किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा जी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी प्रदेश मंत्री रोहित ओझा ...

DlightNews

जंगली वनस्पती ची लागवड शेतामध्ये करून स्वतः सहीत अनेक शेतकरी बांधवांच्या जीवनात नवचैतन्य निर्माण करता येते याची शिकवण पुसद सहीत आजुबाजुच्या परिसरातील शेतकरी बांधवांना पहिल्यांदा करून देणारे व्यक्तिमत्त्व आदरणीय जनार्दन जाधव काका श्री. यांची शेती पुसद तालुक्यातील वरूड या गावाजवळील जाधव वाडी येथे आहे..                    ‌   आदरणीय जनार्दन काका श्री यांच वय सध्या 76 वर्ष आहे.. त्यांनी सर्व प्रथम त्यांच्या शेतामध्ये करवंद या जंगली फळांची लागवड त्यांच्या शेतामध्ये केली होती.. आता सध्या आदरणीय जनार्दन काका श्री यांच्या शेतामध्ये,, आंबा ,, पेरू आणि लिंबू 🍋 हे फळपीक उपलब्ध आहे.. त्यांच्या शेतातील करवंद दिल्ली येथील व्यापारी स्वतः मजुर लावून तोडणी करून नेतात.. अतिशय नियोजनबद्ध शेती करणार्या आदरणीय जनार्दन काका जाधव यांच्या चरणी नतमस्तक होऊन त्यांचा आशीर्वाद आज मला त्यांच्या शेतात जाऊन घेता आले हे माझं सौभाग्य आहे..

DlightNews

*गोरखपुर आगमन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को श्रीराम जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत करते समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर। शहर मे अतिथि देवों भव: को चरितार्थ करते हुए 25 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के संरक्षकज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय के मार्गदर्शन मे संगठन प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व मार्गदर्शन तथा संयोजक निखिल कुमार गुप्ता के संचालन में उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्टीय उपाध्यक्ष डा.दिनेश शर्मा जी का गोरखपुर आगमन पर पैडलेगंज चौराहे पर संगठन के पदाधिकारियों व युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया।इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के साथ शर्मा जी को पुष्पमाला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ व मर्यदा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी कि प्रतिमा स्मृति चिन्ह के तौर पर भेंट कर गोरखपुर आगमन पर स्वागत व अभिवादन किये।इस दौरान संगठन के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने पूर्व उप मुख्यम...

DlightNews

*गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में  आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।*  प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में  आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम एस.एस. एम. कॉन्वेंट स्कूल, बसंतपुर, गोरखपुर  में हुआ सम्पन्न। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव पार्षद हांसूपुर वार्ड ने कहा कि कराटे खेल के साथ-साथ हथियार भी है। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरुरी है। खेल से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सेराज अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, शाश्वत त्रिपाठी डायरेक्टर- अभ्युदय ग्रुप व सुश्री पल्लवी जयसवाल डायरेक्ट- एस. एस. एम. कन्वेंट स्कूल आदि मौजूद रहें।कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों को बैच लगा स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजी अहमद सिद्दीकी डायरेक्टर गुडविल पिपुल वेलफेयर फाउंडेशन एंव संचालन कराटे कोच मोहम्मद इरफान "मुन्ना" ने किया। इस कार्यक्...

DlightNews

*सहायक उपकरण एवं तकनीकि की उपयोगिता  विषय  पर सीआरसी गोरखपुर में  तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम संपन्न  हुआ।* *वरिष्ठसंवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।सीआरसी  में  सहायक उपकरण और तकनीकि की उपयोगिता विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन सीआर ई कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम को ने बतौर रिसोर्स पर्सन डॉ रश्मिता दास, डॉ जगरूप सिंह, डॉ व्योम ज्ञान पुरी तथा डॉ पुष्पांजलि गुप्ता ने संबोधित किया एवं बताया कि कैसे सहायक उपकरण एवं तकनीकि का उपयोग करके दिव्यांगजन अपने जीवन के दैनिक क्रियाकलापों से लेकर अपने रोजगार तक को सुगमता से संचालित कर सकते हैं। कार्यक्रम में सहायक उपकरण के उपयोग तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में सहायक उपकरण उपयोग करने वाले दिव्यांगजन मि• रिजूल बख्शी, बैंक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक देहरादून ने अपने अनुभव को साझा किया तथा बताया कि वह कैसे दृष्टिदिव्यांग होने के बावजूद अपने कार्यालय के कार्यों को सुगमता से करते हुए प्रबंधक बैंक की भूमिका को आसानी से निभा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सहायक उपकरण के बदौलत ही आज उनको यह मुकाम हासिल हुआ है। कार्...

DlightNews

*उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी का युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारी करेंगे गोरखपुर में भव्य स्वागत*  *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर।उ. प्र. के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा जी का गोरखपुर आगमन पर  25 फरवरी दिन शनिवार को दिन में 11:30 बजे पैडलेगंज चौराहे पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय एवं संयोजक निखिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में डॉ दिनेश शर्मा जी का माल्यार्पण तथा पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर श्रीराम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह स्वरुप प्रदान करेंगे। गोरखपुर की तपोभूमि पर स्वागत करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पाण्डेय, बाबा रैनाथ ब्रह्म सेवा संस्था के संचालक रजत मिश्रा,युवा जनकल्याण समिति के सचिव राहुल श्रीवास्तव, उप-सचिव नितिन श्रीवास्तव आदि गोरखपुर के वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। उक्त जानकारी युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा ...

DlightNews

*हजरत बाबा करीमुल्लाह शहीद रहमतुल्लाह अलैह की अस्ताने तुर्कमानपुर में 51 वां उर्स बहुत ही शान व शौकत के साथ मनाया गया* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*  गोरखपुर। हर साल की तरह इस साल भी हजरत बाबाकरीमुल्लाह शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 51 वां उर्स मुबारक  मोहल्ला- तुर्कमानपुर निकट नई मस्जिद, कैंपस के. डब्ल्यू.  नाईस वाटर में बहुत ही शान व् शौकत के साथ मनाया गया।  मिलाद का कार्यक्रम रात 9:00 बजे से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में कारी हबीबुल्लाह ने कुरान की आयत के साथ प्रोग्राम का आगाज किया। प्रोग्राम के मेहमान ए खुसूसी गोरखपुर शहर के नायब काजी  मुफ्ती अजहर शमसी साहब ने कहा कि आजकल के इस दौर में  अपनी पूरी कौम को सबसे पहले तारीख से सबक लेनी चाहिए, जिससे नौजवान बच्चों को ज्यादा से ज्यादा तालीम हासिल हो सके। प्रोग्राम की सदारत करते हुए नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के इमाम मौलाना असलम साहब ने कहा कि इल्म को अपना हथियार बनाओ  , जिससे हक और बातिल में फर्क समझा जा सके। प्रोग्राम के खास मेहमान  कारी शराफत हुसैन साहब ने कहा कि  मैं डॉक्टर सदरूद्दीन साहब और उनकी पूरी टीम ...