*समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता खरभान यादव के पिता स्वर्गीय तीरथ यादव तथा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बदरुद्दीन खान के निधन पर जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित पार्टी नेताओं ने शोक ब्यक्त किया।* *वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र* गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता खरभान यादव के पिता स्वर्गीय तीरथ यादव (103) के निधन पर तथा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बदरुद्दीन खान (82)के निधन पर पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित पार्टी नेताओं ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है शोक व्यक्त करने वालों में निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, डॉ मोहसिन खान, प्रहलाद यादव, अखिलेश यादव, मिर्जा कादिर बेग, संजय पहलवान, राघवेंद्र तिवारी, राजू, मैंना भाई, सत्येंद्र गुप्ता, जयराम यादव, अवध नारायण यादव, ओपी यादव, तौफीक अहमद, मुन्नू रामप्रसाद शर्मा, मुख्तार अहमद, भोला यादव, दिनेश यादव ,छोटे लाल राजभर ,घनानंद यादव, जय नाथ यादव, फूलचंद विश्वकर्मा, स्वामी प्रसाद यादव, महेंद्र कुमार, भीम यादव, नागेंद्र यादव, विंध्याचल यादव, आदि ने शोक व्यक्त किया है।