डी लाइट न्यूज़ एमपी देवास से स्टेट हेड राजेंद्र योगी की रिपोर्ट
*खातेगांव में कार-बाइक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत*
देवास जिले के खातेगांव नगर के समाजसेवी राजेश पिता हरिशंकर राठौड़ एवं श्रीमती सुनीता राजेश राठौर कुमारी वैशाली राजेश राठौर शनिवार सुबह नेमावर की ओर जा रहे थे इसी दौरान हरदा की ओर से रही कार ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार राजेश राठौड़ का परिवार बुरी तरह घायल हो गया 108 को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां से घायलों को खातेगांव अस्पताल लाया गया डॉ व्यास एवं उनकी टीम प्राथमिक उपचार में जुटी राजेश राठौर की एवं पत्नी सुनीता राठौर की मौत हो गई वैशाली राठौर को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया था जिसकी भी रास्ते में मौत हो गई इस प्रकार दुर्घटना में खातेगांव के राठौर परिवार के 3 लोगों की मौत का समाचार खातेगांव नगर में आग की तरह फैला और नगर में शोक का मातम छा गया ! प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फोर व्हीलर वाहन की गति काफी तेज थी।
Comments
Post a Comment