श्रीमद् भागवत महिमा...
निगमकल्पतरोर्गलितं फलं, शुकमुखादमृतद्रव सयुंतम्।
पिबत भागवतं रसमालयं, मुहुरहो रसिका भुवि भावुकाः।। आयोजक विजय राठौर बंटी भैया ने बताया कि विधानसभा सांवेर के ग्राम पाल काकरिया में सुश्री अर्चना शर्मा जी के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 24 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक, सांवेर में होने जा रहा है जिसमे आप सभी धर्मप्रेमी जन सादर आमंत्रित है !
भव्य कलश यात्रा
दिनांक : 24 फरवरी 2023, प्रात: 10 बजे, राम मंदिर से शिव मंदिर, पाल काकरिया, सांवेर
दिनांक : 24 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक
समय : प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक
स्थान : शिव मंदिर, पाल काकरिया, सांवेर
विशाल भंडारा
दिनांक : 2 मार्च 2023 समय दोप. 3 बजे से
Comments
Post a Comment