*गोरखपुर आगमन पर पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को श्रीराम जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत करते समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय*
*वरिष्ठ संवाददाता-बीपीमिश्र*
गोरखपुर। शहर मे अतिथि देवों भव: को चरितार्थ करते हुए 25 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के संरक्षकज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय के मार्गदर्शन मे संगठन प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व व मार्गदर्शन तथा संयोजक निखिल कुमार गुप्ता के संचालन में उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्टीय उपाध्यक्ष डा.दिनेश शर्मा जी का गोरखपुर आगमन पर पैडलेगंज चौराहे पर संगठन के पदाधिकारियों व युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया।इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय के साथ शर्मा जी को पुष्पमाला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ व मर्यदा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी कि प्रतिमा स्मृति चिन्ह के तौर पर भेंट कर गोरखपुर आगमन पर स्वागत व अभिवादन किये।इस दौरान संगठन के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी का अभिवादन करते हुए उन्हें अपने संगठन के सामाजिक गतिविधियों के बारे में बताया जिसकी सराहना दिनेश शर्मा जी ने किया। इस दौरान अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि डा. दिनेश शर्मा जी का व्यक्तित्व सरल ,सज्जन एवं शिक्षक के रूप में रहा है उनकी मृदुभाषी वाणी सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्वरुप है,वह सदा ही युवाओं के दिल के करीब रहते हैं।गोरखपुर आगमन पर संगठन के हम सभी पदाधिकारी स्वागत करके अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।इस दौरान स्वागत करने मे मुख्य रूप से अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय,निखिल कुमार गुप्ता,रजत मिश्रा,राहुल श्रीवास्तव,आकिब अंसारी,हाजी जलालुद्दीन कादरी,शैलेश गुप्ता,नितिन श्रीवास्तव,आदित्य जायसवाल शिवा,नितेश मौर्या,अक्षय पाण्डेय,शशांक तिवारी,नितेश गोरखपुरी आदि भारी संख्या मे लोग स्वागत मेउपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment